रात के अंधेरे में घरों से ज्वैलरी-महंगा मोबाइल करता साफ, गिरफ्तार

नई दिल्ली। रात के अंधेरे में घरों के अंदर घुस कर ज्वैलरी, महंगे मोबाइल फोन, कैश आदि चोरी करके, बाद में चोरी की ज्वेलरी को फाइनेंस कंपनी के यहां गिरवी पर रखकर उस पर लोन लेकर ऐश करने वाले एक शातिर बदमाश को बुराड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश के पास सोने की चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स आदि जो गिरवी रखकर उस पर एक लाख का लोन लिया गया था, उसके कागजात भी पुलिस को मिले हैं। इसके साथ 5 मोबाइल फोन और चांदी के पायल की तीन सेट बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान मनीष माथुर के रूप में हुई है, जो संत नगर का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी से एसएचओ सुरेश कुमार, एएसआई दिनेश और कांस्टेबल की टीम ने 14 मामलों का खुलासा किया है। 

पुलिस के अनुसार घरों में चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस टीम ने देर रात बुराड़ी बाईपास के पास ट्रैप लगाया था। इसी दौरान पुलिस को इस बाइक सवार युवक पर नजर पड़ गई, और पुलिस टीम ने जब इसको मुश्किल से पकड़ा। जिस बाइक से यह आ रहा था वह बाइक भी बुराड़ी थाना इलाके से चोरी की निकली।पूछताछ में इससे घरों में चोरी के कई मामलों के बारे में जानकारी मिली। इसके पास से पायल के तीन सेट बरामद हुए। जब रिमांड पर लेकर पूछताछ हुई तो पता चला कि इसने ज्वेलरी गिरवी रखकर लोन की बात बताई। जिसकी स्लिप भी पुलिस को मिली। आगे की पूछताछ में 15 मामलों का खुलासा किया गया है। 

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ आज कोहली के रॉयल चैलेंजर्स को चुनौती रोहित के मुंबई इंडियंस, जानिए कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former Indian cricketer Ramji Srinivasan said; Dhoni can also challenge the world's best athlete | टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर ने कहा- धोनी के रिफ्लेक्सेस किसी कार रेसर जैसे, वो दुनिया के किसी भी एथलीट को चुनौती दे सकते हैं

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Sports Former Indian Cricketer Ramji Srinivasan Said; Dhoni Can Also Challenge The World’s Best Athlete दुबई24 मिनट पहले कॉपी लिंक राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में पृथ्वी शॉ को धोनी ने स्टंप आउट किया था। (फाइल -फोटो ) टॉप एथलीट की रिफ्लेक्स स्पीड 0.35 से […]