मामूली विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, बहू-बेटा भी जख्मी, आरोपित फरार

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के नेवरहा गांव में बुधवार की देर रात पानी निकासी के विवाद में पड़ोसियों ने वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसे बचाने गए बेटे व बहू को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। गांव में तनाव बना हुआ है। सीओ बदलापुर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। 

नेवरहा गांव निवासी रामआसरे पांडेय (65) के दरवाजे पर बुधवार को हुई बारिश का पानी लग गया था। पड़ोस में जल निकासी का रास्ता अवरुद्ध कर दिए जाने से पानी नहीं निकल पा रहा था। देर रात रामआसरे अवरोध हटाने लगे, जिसे लेकर पड़ोसियों से विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि गाली-गलौज के बाद पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। उनकी जमकर पिटाई की। चीख पुकार सुनकर घर के अंदर मौजूद बड़ा बेटा ओमप्रकाश (35) और छोटी बहू नंदिनी (28) पत्नी प्रेमप्रकाश बचाव में आई तो उनकी भी पिटाई की। सूचना पाकर पीआरवी-112 की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में गम्भीर रूप से घायल रामआसरे को अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना पाकर सुजानगंज पुलिस गांव पहुंची और शव कब्जे में लेकर थाने ले आयी। घटना से गांव में तनाव है। काफी फोर्स लगा दी गई है। 

सीओ बदलापुर महेंद्र सिंह देव ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली। ग्रामीणों को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

घटना के संबंध में गुरुवार को थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ओमप्रकाश ने नामजद तहरीर दी है। केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है,जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़े: जोधपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नहीं ले रहा नाम, शहर में अब तक 41 मरीजों की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Liverpool defeat Crystal Palace, inch closer to Premier League title after 30 years | लिवरपूल 30 साल बाद खिताब जीतने से एक कदम दूर, चेल्सी के मैनचेस्टर सिटी को हराते ही चैम्पियन बन जाएगा

Thu Jun 25 , 2020
लिवरपूल ने बुधवार को क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से हराया, 2 जुलाई को मैनचेस्टर सिटी से मुकाबला लिवरपूल लीग में 31 मैच में 86 पॉइंट्स के साथ टॉप पर, दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के 63 अंक दैनिक भास्कर Jun 25, 2020, 02:56 PM IST लिवरपूल 30 साल बाद […]