Lalu Yadav son Tej Pratap Yadav Tweets Litti Chokha Pic and attacks Nitish Kumar before Bihar Vidhan Sabha (Assembly) Election 2020 | बिहार का फेवरेट व्यंजन खाते दिखे तेज प्रताप यादव, कर दिया नीतीश पर अटैक, बोले – क्यों खाना है धोखा, जब खाने के लिए है लिट्टी-चोखा

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Lalu Yadav Son Tej Pratap Yadav Tweets Litti Chokha Pic And Attacks Nitish Kumar Before Bihar Vidhan Sabha (Assembly) Election 2020

पटना43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेज प्रताप फिर से अपने पिता की तरह बिहारियों का सबसे फेवरेट व्यंजन लिट्टी-चोखा खाते दिखे हैं।

  • तेज प्रताप फिर से अपने पिता की तरह बिहारियों का सबसे फेवरेट व्यंजन लिट्टी-चोखा खाते दिखे हैं
  • लिट्टी-चोखा खाते हुए अपनी तस्वीरों के साथ उन्होंने एक चुटीला सन्देश भी लिखा है

राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े लाल व महुआ विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने पिता के रंग में नजर आए हैं। तेज प्रताप फिर से अपने पिता की तरह बिहारियों का सबसे फेवरेट व्यंजन लिट्टी-चोखा खाते दिखे हैं। लिट्टी-चोखा खाते हुए अपनी कई तस्वीरें उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने समर्थकों के लिए एक चुटीला सन्देश भी लिखा है।

तेज प्रताप यादव ने अपनी तस्वीरों के साथ किये ट्वीट में लिखा है – अरे! क्यों खाना है धोखा, जब खाने के लिए है लिट्टी-चोखा। बूझे कि नहीं बूझे। वे आगे लिखते हैं – भारत की मिट्टी और बिहार की लिट्टी, बेजोड़ है, अतुल्य है। साफ़ जाहिर है कि तेज प्रताप अपनी इन तस्वीरों और ट्वीट के साथ पोलिटिकल मैसेज भी दे रहे हैं। उन्होंने बिना कहे कि जदयू के उस स्लोगन पर निशाना साधा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा गया था कि ‘क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार।’

लालू का लिट्टी-चोखा प्रेम भी है जगजाहिर

बता दें कि तेज प्रताप यादव के पिता व राजद प्रमुख लालू यादव का लिट्टी-चोखा प्रेम भी जगजाहिर है। साथ में यह पहली बार नहीं है कि तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू के नक़्शे-कदम पर चलते दिखे हैं। इससे पहले भी वे कई मौकों पर अपने बयानों और अपने कामों में लालू की झलक दिखा चुके हैं।

जदयू ने तेज के ट्वीट पर किया तंज

तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट पर जदयू भी पलटवार करने से नहीं चूका है। जदयू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तेज प्रताप के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा गया है कि ‘बाप खाया चारा, बेटा खा रहा चोखा। 9 वीं और 12 वीं फेल ही तो बिहार को दे रहे हैं धोखा।’

तेजस्वी के ट्वीट पर भी किया अटैक

जदयू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आज पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक ट्वीट पर भी जवाबी हमला किया गया है। तेजस्वी ने एक कार्टून के साथ ट्वीट किया था – 15 वर्षों की एनडीए सरकार से बिहार में नौकरी मांगना गुनाह है। नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर विश्व में बिहार को बेरोज़गार का केंद्र बना दिया है। युवा विरोधी इस सरकार से हक़ माँगो तो लाठी मिलती है।

इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए जदयू ने कहा – जरा इस बात का भी हिसाब बताइये कि आपके पिताजी के 15 साल के शासन को बिहार के इतिहास का काला अध्याय क्यों बोलते हैं? क्यों उसे जंगलराज के नाम से जाना जाता है? बताइये उस राज में कितनी हत्याएं और किडनैपिंग हुई? बिहार में पलायन आपकी पार्टी के शासन में ही क्यों हुआ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ritesh Sidhwani’s GullyBoy makes its mark at SWA Awards 2020 : Bollywood News

Mon Sep 28 , 2020
One of the most talked about films of 2019 which won hearts with its storyline and unwrapped the underground rap scene is Ritesh Sidhwani and Excel Entertainment’s Gully Boy. The film was more of an emotion which touched hearts and was India’s official entry for the Oscars . After winning […]

You May Like