Due To Flood Train Services Have Been Stopped Between Darbhanga And Samastipur Says Cpro Ecr – बिहार: बाढ़ की वजह से दरभंगा और समस्तीपुर में ट्रेन सेवाएं रुकी, 636311 आबादी प्रभावित

बिहार में बाढ़ के कारण दरभंगा और समस्तीपुर के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी। बता दें कि बिहार के 10 जिलों की 765191 आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है जिनमें से 36448 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है।

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगडिया जिले के 64 प्रखंडों के 426 पंचायतों की 636311 आबादी बाढ़ से प्रभावित है जहां से हटाए गए 13877 लोग 28 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर में, कमला बलान मधुबनी में, लालबकिया पूर्वी चंपारण में, पुनपुन पटना में, अधवारा सीतामढी में, खिरोई दरभंगा में और महानंदा पूर्णिया में तथा घाघरा सिवान में खतरे के निशान से उपर बह रही है। जल संसाधन विभाग के अनुसार सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सुरक्षित हैं। बिहार में बाढ़ के खतरे के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 21 टीमों को राज्य के विभिन्न संवेदनशील जिलों में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- बिहार: सत्तरघाट के बाद अब सारण प्रमुख बांध टूटा, 500-600 गांवों पर छाया बाढ़ का खतरा

एनडीआरएफ की इन 21 टीमों से गोपालगंज और पटना जिले में तीन-तीन टीमें, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, सारण, दरभंगा तथा सुपौल जिले में दो-दो टीमें एवं कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधुबनी तथा मुजफ्फरपुर जिले में 01-01 टीम बाढ़ आपदा से निपटने के लिए तैनात की गई हैं।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने डिप्टी कलेक्टर मेघा कश्यप और स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ पूर्वी चंपारण में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

मंत्री ने कहा कि यह नीतीश कुमार सरकार की घोषित नीति है कि आपदाओं से प्रभावित लोगों का राज्य के संसाधनों पर पहला हक है। बाढ़ प्रभावित लोगों के भोजन और आश्रय की व्यवस्था किए जाने के साथ सभी प्रभावित लोगों को 6,000 रुपये की नकद सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार होने की संभावना है क्योंकि पड़ोसी जिला पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकिनगर बैराज से जलस्राव में कमी आई है तथा केसरिया एवं संग्रामपुर में तटबंधों में दरारें की अभियंताओं द्वारा मरम्मत की गई है।

एनडीआरएफ 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि पश्चिम चंपारण में एनडीआरएफ की टीम द्वारा सिकरहना प्रखंड में बाढ़ के पानी में फंसे चार ईंट भट्ठा मजदूरों को बचाया गया। मुजफ्फरपुर में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर उन्हें पर्याप्त राहत प्रदान करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर प्रदर्शन किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Top Gun: Maverick And A Quiet Place: Part II Have Been Delayed Again

Fri Jul 24 , 2020
That means that now A Quiet Place: Part II will now come out a year later than its original release date, having previously been scheduled for March 20 of the year and even held its world premiere on March 8. As for Top Gun: Maverick, once upon a time, it […]