Patients declining for three days, 24 newly infected, two recovered | तीन दिन से घट रहे मरीज, 24 नए संक्रमित, दो ठीक हुए

भागलपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 36 ठीक हुए, अभी जिले में हैं 497 सक्रिय मरीज

जिले में मंगलवार काे काेराेना के 24 मरीज मिले। इनमें शहरी क्षेत्र के 13 लाेग हैं। जिले में 6070 लाेगाें के सैंपल काेराेना जांच काे लिए गए। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि दाे दिनाें से काेराेना मरीजाें की संख्या में कमी आयी है। यह अच्छे संकेत हैं। साेमवार काे 31 मरीज और रविवार काे 49 मरीज मिले थे। इधर, कोविड केयर सेंटर से दो मरीजों ने कोरोना को हराया भी।

बौंसी के शालीग्राम साह और सेंट्रल जेल के स्टाफ अजय कुमार राम को डॉ. अखिलेश कुमार विजय और डॉ. सत्येंद्र कुमार राय ने सात दिनाें की दवा देकर घर भेज दिया। मंगलवार काे भवन निर्माण विभाग के ठेकेदार, उनकी पत्नी व भतीजा संक्रमित हाे गए। मिरजानहाट के एक युवक व तिलकामांझी का एक अधेड़ भी संक्रमित हुआ है।

झाैवा काेठी के एक युवक, इशाकचक से एक अधेड़, शाहजंगी की एक बच्ची, सच्चिदानंद नगर का एक युवक, मनाली चाैक के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का युवक भी संक्रमित हुआ है। जिले में काेराेना मरीजाें की संख्या 7069 पर पहुंच गयी है। 62 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। जिले में अभी सक्रिय मरीज 497 हैं। मंगलवार काे 36 मरीज हाेम आइसाेलेशन व अस्पताल काे मिलाकर स्वस्थ हुए।

वार्ड 14 में 187 ने कराई काेराेना की जांच
भाजपा नेता अर्जित चौबे के नेतृव में मंगलवार को विजय मित्रा मंडल के वार्ड 14 में काेराेना जांच कैंप लगाया गया। जिसमें 187 लाेगाें के सैंपल लिए गए। माेबाइल लबाइक जांच के 65वें दिन तक 8528 लाेगाें के जांच किए गए। अर्जित ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर वार्ड 29, 31,46 और 50 में लगेगा। इस मौके पर भाजपा नेता देव कुमार पांडे, सुधीर भगत, शशि मोदी, कुमार नीरज, अनुज कुमार झा, राजेश कुमार रंजन, सचिन, अभिषेक, विकास कुमार सिंह, अजीत तिवारी, सुबोध सिंह, मोनू चौबे, रीता गुप्ता व अन्य मौजूद थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Robert Pattinson Kept His Wild The Devil All The Time Accent Secret For A Ridiculously Long Time

Wed Sep 23 , 2020
While speaking with Insider, Antonio Campos explained how as production neared on The Devil All The Time, the other actors had sent him recordings on the voices they were working on with dialect coaches. Not only did Pattinson not send his own recording, but he didn’t even work with a […]

You May Like