Youth died after allegedly beaten by police in Naugachiya Bhagalpur : Bihar Local News | आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजनों का हंगामा, नवगछिया में की सड़क जाम

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Youth Died After Allegedly Beaten By Police In Naugachiya Bhagalpur : Bihar Local News

भागलपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भागलपुर में एनएच-31 जाम करते मृतक के परिजन।

  • मृतक बूढ़ानाथ निवासी आशुतोष कुमार उर्फ पप्पू पाठक बताया जाता है
  • छह घंटे तक जाम रखा एनएच-31, काफी मशक्कत से छूटा जाम

भागलपुर में पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-31को जाम कर दिया। मामला नवगछिया के मड़वा महंथन चौक का है। मृतक बूढ़ानाथ निवासी आशुतोष कुमार उर्फ पप्पू पाठक बताया जाता है। मृतक के भाई सूरज पाठक ने बताया कि आशुतोष कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नवरात्रि में पूजा-पाठ करने के लिए अपने घर आया हुआ था। इसी क्रम में बैरियर हटाने को लेकर एक स्थानीय युवक से उनका विवाद हो गया। देखते-देखते वहां पुलिस पहुंच गई और थानेदार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने आशुतोष को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, थाने में ले जाकर भी पुलिस ने उसकी पिटाई की। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई|

आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और अन्य स्थानीय लोगों ने महंथ स्थान पर लाश को एनएच-31 पर रखकर जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। परिजन प्रथमिकी दर्ज करने और आरोपी पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आक्रोशित परिजनों ने एनएच-31 को छह घंटों तक जाम रखा। काफी मशक्क्त के बाद जाम हटाया जा सका।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है, कार्यवाही की जाएगी। मौके पर पुलिस बल के अतिरिक्त अंचल दाधिकारी मौजूद हैं। इस बीच पुलिस को परिजनों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

6 Marvel Characters Kristen Stewart Would Be Perfect To Play

Sun Oct 25 , 2020
Sage I was, personally, not a big fan of Elizabeth Banks’ commercially underwhelming 2019 soft reboot of Charlie’s Angels, but was at least impressed by the performances from its trio of lead of actresses, especially Kristen Stewart. I would love to see her make a second attempt at the role […]