Nitish government set to go, people of Bihar in mood for change: Tejashwi Yadav, Patna News in Hindi

1 of 1

Nitish government set to go, people of Bihar in mood for change: Tejashwi Yadav - Patna News in Hindi




पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होना है, उससे पहले शुक्रवार की शाम महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ‘युवा नौकरी संवाद’ किया। इस दौरान तेजस्वी ने महागठबंधन के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि महागठबंधन की अगर सरकार बनती है तो जो भी संकल्प है, उसे समय रहते पूरा किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश सरकार का जाना तय है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं।

उन्होंने ‘संवाद’ में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई कि लोग वर्तमान सरकार से उब चुके हैं और बदलाव के मूड में हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और बदलाव होकर रहेगा।

उन्होंने नीतीश कुमार के ‘अंतिम चुनाव’ के बयान पर लोगों को सावधान करते हुए कहा कि जिनका आखिरी चुनाव है, उन्हें वोट देने का कोई मतलब नहीं है। पांच साल अगर बिहार ‘बर्बाद’ होता है तो किसकी जिम्मेदारी होगी।

उन्होंने बिहार के लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि महागठबंधन ने संकल्प पत्र में जो भी संकल्प रखेगा, उसे समय रहते पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार आती है, तो विधि व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा, सजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भाजपा और जदयू के नेता राजद काल की याद कराते हुए लगातार ‘जंगलराज’ को लेकर राजद पर निशाना साधते रहे हैं।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Nitish government set to go, people of Bihar in mood for change: Tejashwi Yadav



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Ray Fisher's Cyborg Will Change In Zack Snyder's Justice League

Fri Nov 6 , 2020
We know that most members of the Justice League team are going to change when we finally get to see Zack Snyder’s cut of his superhero blockbuster on HBO Max in 2021. For one thing, we’re transitioning from a deeply edited two-hour theatrical cut to four one-hour episodes, allowing for […]

You May Like