मीरजापुर। सात महीने पूर्व हलिया में किशोरी से हुए गैंगरेप के पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को गैंगरेप की कार्रवाई की है। पुलिस ने जमानत पर छूटे एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। जबकि चार आरोपित पहले से जिला कारागार में निरुद्ध हैं।
हलिया थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि तीन दिसंबर 2019 को हलिया के एक गांव में पंद्रह वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर धारा 363, 376डी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त जयप्रकाश मौर्या निवासी छोटी सिहावल थाना जिगना, लवकुश पाल निवासी यादवपुर थाना जिगना, महेन्द्र कुमार यादव महुवा थाना जिगना व गणेश प्रसाद बिन्द निवासी लम्बीपट्टी थाना जिगना को चार दिसंबर को जेल भेज दिया था।
मामले में पांचवें अभियुक्त अवधेश मौर्या निवासी भटवारी थाना हलिया को भी जेल भेज दिया था। कुछ दिनों बाद अभियुक्त अवधेश की जमानत हो गयी थी। अन्य चार अभियुक्त जिला कारागार में निरुद्ध हैं। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक ने पांचों अभियुक्त के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की। वहीं जमानत पर छूटे अभियुक्त अवधेश मौर्य को भी हिरासत में ले लिया है।
यह खबर भी पढ़े: वेबसीरीज ‘रसभरी’ की कहानी से नाराज प्रसून जोशी, बोले- छोटी बच्ची का पुरुषों के सामने उत्तेजक डांस…
यह खबर भी पढ़े: अगर आप भी प्यार के चक्कर में कर रही हैं गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन, तो हो जाइये सावधान, वरना जिन्दगी भर पड़ सकता है पछताना