फतेहाबाद। गांव झलनियां निवासी एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का समाचार है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने एक महिला सहित चार लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव झलनियां निवासी सुनील कुमार ने कहा है कि उसका भाई संजय मोटरसाइकिल रिपयेरिंग का काम करता था और उसकी गांव में ही दुकान था। सुनील ने बताया कि गत 13 अक्तूबर को वह परिवार सहित नरमा चुगाई पर गया हुआ था। दोपहर को जब उसकी मां घर आई तो उसने देखा कि घर पर संजय ने फांसी लगाई हुई थी। इस पर उन्होंने संजय का दाह संस्कार कर दिया। बाद में उन्हें घर में एक संजय द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ।
सुनील ने आरोप लगाया कि शर्मिला नामक महिला ने उसके भाई संजय को झूठे प्यार के झांसे में फंसा रखा था और इसी का फायदा उठाकर शर्मिला, उसका पति देशराज, रवि डुडी निवासी गांव असरावां जिला हिसार व सुनील निवासी एमपी रोही उसके भाई संजय को ब्लैकमेल कर रुपये मांग रहे थे। उसके भाई ने उक्त लोगों को 1 लाख 70 हजार रुपये दे भी दिए थे। सुसाइड नोट व मोबाइल रिकार्डिंग में उक्त लोग उसकेभाई को डरा धमकाकर पैसों की मांग कर रहे हैं। उक्त लोगों द्वारा प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर ही उसके भाई संजय ने आत्महत्या की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: रोजगार के मुद्दे पर राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- सिर्फ खोखले वादे कर रही सरकार
यह खबर भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में ममता की विदाई तय, भाजपा को मिलेगा दो तिहाई बहुमत : अमित शाह