युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, महिला व उसके साथियों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप

फतेहाबाद। गांव झलनियां निवासी एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का समाचार है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने एक महिला सहित चार लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी शिकायत में गांव झलनियां निवासी सुनील कुमार ने कहा है कि उसका भाई संजय मोटरसाइकिल रिपयेरिंग का काम करता था और उसकी गांव में ही दुकान था। सुनील ने बताया कि गत 13 अक्तूबर को वह परिवार सहित नरमा चुगाई पर गया हुआ था। दोपहर को जब उसकी मां घर आई तो उसने देखा कि घर पर संजय ने फांसी लगाई हुई थी। इस पर उन्होंने संजय का दाह संस्कार कर दिया। बाद में उन्हें घर में एक संजय द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ। 

सुनील ने आरोप लगाया कि शर्मिला नामक महिला ने उसके भाई संजय को झूठे प्यार के झांसे में फंसा रखा था और इसी का फायदा उठाकर शर्मिला, उसका पति देशराज, रवि डुडी निवासी गांव असरावां जिला हिसार व सुनील निवासी एमपी रोही उसके भाई संजय को ब्लैकमेल कर रुपये मांग रहे थे। उसके भाई ने उक्त लोगों को 1 लाख 70 हजार रुपये दे भी दिए थे। सुसाइड नोट व मोबाइल रिकार्डिंग में उक्त लोग उसकेभाई को डरा धमकाकर पैसों की मांग कर रहे हैं। उक्त लोगों द्वारा प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर ही उसके भाई संजय ने आत्महत्या की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़े: रोजगार के मुद्दे पर राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- सिर्फ खोखले वादे कर रही सरकार

यह खबर भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में ममता की विदाई तय, भाजपा को मिलेगा दो तिहाई बहुमत : अमित शाह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Reserve Bank of India released mark sheet and cutoff marks for RBI officer grade B recruitment exam, final result was released on October 19, 2020 | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की मार्कशीट और कटऑफ मार्क्स, 19 अक्टूबर 2020 को जारी हुआ था फाइनल रिजल्ट

Thu Nov 5 , 2020
Hindi News Career Reserve Bank Of India Released Mark Sheet And Cutoff Marks For RBI Officer Grade B Recruitment Exam, Final Result Was Released On October 19, 2020 40 मिनट पहले कॉपी लिंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा 2019 की मार्कशीट और कटऑफ मार्क्स […]