MS Dhoni joined Virat Kohli in Gautam Gambhir’s Elite Club; Became the third Indian to play 150 T20 matches as a captain | एमएस धोनी, गौतम गंभीर के एलीट क्लब में शामिल हुए विराट कोहली; बतौर कप्‍तान 150 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बने

  • Hindi News
  • Sports
  • MS Dhoni Joined Virat Kohli In Gautam Gambhir’s Elite Club; Became The Third Indian To Play 150 T20 Matches As A Captain

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई के खिलाफ मैच में बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली ने तीन रन बनाए, मगर इसके बावजूद उनके लिए यह मैच यादगार बन गया । (फोटो-आईपीएल)

  • कोहली ने बेंगलुरु के लिए 113 और टीम इंडिया के लिए 37 टी-20 मैचों में कप्तानी की है
  • महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा, 248 मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय हैं

सोमवार को आईपीएल-13 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हरा दिया। मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर शांत रहा और सिर्फ तीन रन बना कर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद भी कोहली एक खास क्लब में शामिल हो गए। टॉस के लिए मैदान में आने के साथ ही, कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर के एलीट क्लब में शामिल हो गए।

बतौर कप्तान 150 टी20 मैच

2013 में आरसीबी के कप्‍तान बने कोहली, बतौर कप्‍तान 150 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय टी-20 भी शामिल है।

बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने वालों की लिस्ट में धोनी सबसे ऊपर हैं, उन्‍होंने 273 टी20 मैचों की कप्तानी की है। वे आईपीएल के इस सीजन में चेन्‍नई सुपर किंग्स की कप्‍तानी कर रहे हैं। सीजन खत्‍म होने से पहले- पहले, बतौर कप्‍तान उनके 284 मैच हो जाएंगे।

वहीं सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने वालों की लिस्ट में गौतम गंभीर दुनिया के तीसरे और भारत के लिहाज से दूसरे खिलाड़ी हैं। दुनिया में गंभीर से आगे डेरेन सैमी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं , हालांकि गौतम गंभीर को टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की अगुआई करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने स्टेट टीम, दि‍ल्ली, दि‍ल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्‍तानी की है।

कोहली ने अपने 12 सालों के करियर में सिर्फ दो टीमों की कमान संभाली है। उन्‍होंने आरसीबी के साथ बतौर कप्‍तान अपने करियर का आगाज किया और अबतक 113 मैचों में, आरसीबी के लिए कप्‍तानी कर चुके हैं। जबकि टीम इंडिया के लिए वे, 37 टी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

There will be a change in the syllabus of Tourism and Hospitality management, according to the AICTE new education policy, the structure of the syllabus will change. | AICTE नई शिक्षा नीति के मुताबिक सिलेबस का स्ट्रक्चर बदलेगा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेस में मल्टीपल एंट्री का ऑप्शन भी होगा

Tue Sep 29 , 2020
Hindi News Career There Will Be A Change In The Syllabus Of Tourism And Hospitality Management, According To The AICTE New Education Policy, The Structure Of The Syllabus Will Change. 38 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) देश भर में संचालित हो रहे टूरिज्म और […]

You May Like