- Hindi News
- Sports
- Amit Mishra, Who Took The Highest Wicket After Malinga In IPL, Said I Didn’t Get What I Deserved
दुबई6 मिनट पहले
अमित मिश्रा आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा रहे हैं, पिछले 12 सीजन में से 5 सीजन में उन्होंने 7 रन प्रति ओवर से भी कम खर्च किए हैं। (फोटो-आईपीएल)
- मिश्रा ने कहा- अब मैं यह नहीं सोचता कि कौन मुझसे बेहतर है, मैं बस अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं
- राहुल तेवतिया की तारीफ करते हुए मिश्रा ने कहा- उनकी पारी आईपीएल में परमानेंट जगह बनाने वाली थी
भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने, आईपीएल में 148 मैचों में 157 विकेट लिये हैं। औ वे आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में लसित मलिंगा के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मिश्रा का करियर आईपीएल में जितना शानदार रहा, उतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं हो सका। लेकिन लेग स्पिनर कहते हैं कि अब वे इस बारे में सोचना छोड़ चुके हैं।
लोग जानते हैं अमित मिश्रा कौन है, बस इतना ही बहुत है
मिश्रा ने सोमवार को कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं दूसरों से कमतर हूं या नहीं, मैं पहले इस बारे में सोचा करता था , इसलिए डाइवर्ट भी हो जाता था लेकिन अब मैं सिर्फ अपने गेम पर फोकस कर रहा हूं
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिश्रा ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह नहीं मिला, जिसका मैं हकदार था। लोग जानते हैं कि अमित मिश्रा कौन है, मेरे लिए इतना ही काफी है। मुझे अपने क्रिकेट और गेंदबाजी पर ध्यान देना होता है, जो मैं कर रहा हूं।”
दोस्त तेवतिया की परफॉरमेंस से खुश हैं मिश्रा
मिश्रा ने हरियाणा के अपने साथी गेंदबाज राहुल तेवतिया की तारीफ की। उन्होंने कहा, “आईपीएल में जगह बनाने वाली पारी खेलकर राहुल तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया है।” तेवतिया और अमित मिश्रा दोनों हरियाणा से हैं और 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिये साथ खेले थे।
तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ 18वें ओवर में पांच छक्के लगाकर, पंजाब से लगभग जीता हुआ मैच छीन लिया था। मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कहा कि राहुल अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर रहे थे, जिस तरह से राहुल ने खेला, वह हरियाणा क्रिकेट के भविष्य के लिये अच्छा है। मैं चाहता हूं कि वह आगे भी ऐसे ही खेलते रहें।
मिश्रा ने कहा, “अबु धाबी की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है ,हमने इस विकेट पर प्रैक्टिस नहीं किया है, थोड़ी धीमी है और बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिये समय मिल रहा है।”