Patna Coronavirus Cases Today Update | 40 People Found Infected In DM Office as Cases Increased In Bihar Capital | चुनावी तैयारियों के बीच कोरोना संक्रमण बनी बाधा, डीएम कार्यालय में 40 लोग पॉजिटिव तो सिविज सर्जन कार्यालय में भी बढ़ रही मरीजों की संख्या

  • Hindi News
  • Bihar election
  • Patna Coronavirus Cases Today Update | 40 People Found Infected In DM Office As Cases Increased In Bihar Capital

पटना27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीएम कार्यालय में 40 कर्मी कोरोना से संक्रमित हैं। इसके अलावा सिविज सर्जन आफिस में भी कई लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

  • कोरोना काल में पहला विधानसभा चुनाव बिहार में, सरकारी कार्यालयों में संक्रमित बढ़ने से हड़कंप
  • पटना डीएम और सिविज सर्जन ने निर्देश जारी करते हुए कहा सावधानी और सतर्कता ही बचाव

बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां कोरोना काल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनावी बिगुल बजने के बाद तैयारियां भी जोरों पर है, लेकिन कोरोना संक्रमण बाधा बन रही है। डीएम कार्यालय से लेकर सिविल सर्जन ऑफिस तक कोरोना संक्रमण फैल चुका है। इसलिए दिनों दिन कर्मियों की संख्या घटती जा रही है। डीएम कार्यालय में 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग के चार अहम पदों पर कार्यरत कर्मचारी संक्रमित हैं। सिविल सर्जन कार्यालय में मुख्य एकाउंटेंट से लेकर क्लर्क के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है।

कोरोना को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश
चुनाव की तैयारियों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने कर्मियों को सावधानी बरतने को कहा है। डॉ विभा का कहना है कि इस बार चुनाव में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में कार्यालयों में तैयारियां काफी तेज हो गई है। इस बीच कोरोना संक्रमण बाधा ना बने, इसके लिए सावधान रहना होगा।

डीएम कार्यालय में भी बढ़ी सतर्कता
डीएम कार्यालय में भी कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। अब तक डीएम कार्यालय में संक्रमितों की संख्या 40 तक पहुंच चुकी है। इसमें अधिकतर ऐसे लोग हैं जो चुनाव का अहम काम देख रहे थे। डीएम कुमार रवि ने सभी पटल पर काम करने वालों को सतर्क रहने को कहा है। किसी भी बैठक और मीटिंग के पहले हॉल को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है।

डीएम कुमार रवि का कहना है कि सुरक्षा को लेकर हर सावधानी बरती जा रही है। संक्रमण से बचकर चुनाव को संपन्न कराने को लेकर मास्क के साथ सैनिटाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी कार्यालय पूरी तरह से अलर्ट है। मीटिंग और बैठकों में भी दूरी बनाकर ही काम किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Upcoming Gal Gadot Movies: What's Ahead For The Wonder Woman Star

Tue Sep 29 , 2020
Hedy Lamarr – TBD Gal Gadot is arguably one of the most beautiful faces in Hollywood today, and so it should come as no surprise that she will be portraying classic beauty Hedy Lamarr in a Apple TV+ limited series about the actress’ life and career. According to IndieWire, Gadot […]

You May Like