Bihar Weather Monsoon rain in 18 districts of Bihar from Saturday, light rain for six days in 20 districts including Patna, Gaya, Ara, Buxar | बिहार के 18 जिलों में शनिवार से जागेगा मानसून, 20 जिलों में अभी से छह दिनों तक हल्की बारिश

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Weather Monsoon Rain In 18 Districts Of Bihar From Saturday, Light Rain For Six Days In 20 Districts Including Patna, Gaya, Ara, Buxar

पटना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पटना में सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है।

  • बारिश के कारण काम रोके बैठे हैं तो एक हफ्ते और रुक ही जाना बेहतर
  • गर्मी से राहत की उम्मीद भी बनी, धूप-बादल के साथ से उमस भी रहेगी

अगर बारिश के कारण कुछ काम रोके बैठे हैं तो अगले छह दिनों तक रुक ही जाना बेहतर होगा, खासकर निर्माण कार्य। एक तो 18 जिलों में शनिवार से एक बार फिर मानसून जाग रहा है और दूसरा यह कि मौसम विभाग ने 20 जिलों में 8 सितंबर तक बारिश के आसार जताए हैं। अच्छी बात यह कि आसार भीषण बारिश के नहीं, बल्कि हल्की बरसात के हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से चलने वाला साइक्लोन सर्किल हिमालय के तराई क्षेत्रों से होते हुए पटना, गया, नालंदा झारखंड की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के उपर बना निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल से झारखंड की तरफ झुक रहा है। ऐसे में 8 सितंबर तक पटना, गया, नावादा, बेगूसराय सहित 20 जिलों में जहां हल्की बारिश के आसार है, वहीं शनिवार से छपरा, सीवान, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर सहित 18 जिलों में शनिवार से एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने का अनुमान है। 15 सितंबर के बाद पटना, गया, शेखपुरा, बेगूसराय सहित बिहार के दक्षिण हिस्से में मानसून सक्रिय होगा। इसकी वजह से मानसून सत्र समाप्त होने के दौरान एक बार फिर से बिहार के विभिन्न जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।

बुधवार को पटना में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक 12 घंटे के दौरान 22 एमएम बारिश हुई है। इस दौरान 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी। गुरुवार को पटना में हल्की बारिश के आसार बने हैं। बुधवार को पटना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 रिकार्ड किया गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री होने का अनुमान है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sounds Like Dune's Director Has Big Plans For One Iconic Character

Thu Sep 3 , 2020
Lady Jessica is the concubine of Duke Leto Atreides, who will be played by Oscar Isaac, and the mother of Paul Atreides, who will be played by Timothee Chalamet. Lady Jessica spends much of the story alongside her son Paul, but while Paul is ultimately the story’s main character, Denis […]