East Central Railway starts Meri Saheli Yojna for alone travelling woman passengers | ट्रेन रुकते ही अकेले सफर कर रही महिलाओं से हाल-चाल पूछेंगी आरपीएफ अधिकारी, पटना समेत 8 स्टेशनों पर योजना शुरू

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • East Central Railway Starts Meri Saheli Yojna For Alone Travelling Woman Passengers

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आरपीएफ की महिला अफसर और जवान अकेली सफर कर रही महिलाओं की सहेली के रूप में काम करेंगी।

  • ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 8 स्टेशनों पर शुरू हुई ‘मेरी सहेली’ योजना
  • अकेले सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगी विशेष सुरक्षा

ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिला पैसेंजर्स को काफी परेशानी होती है। कई बार चलती ट्रेनों में छेड़खानी की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल में ही महानंदा एक्सप्रेस में कानपुर से चढ़ी एक लड़की के साथ एसी कोच में बदसलूकी की गई थी। इस तरह के मामलों ने रेलवे की परेशानी बढ़ा रखी थी। सवाल अकेले सफर करने वाली महिलाओं की सेफ्टी और सुरक्षा का था, इसलिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम ‘मेरी सहेली’ है। इस योजना के तहत वैसी महिला पैसेंजर जो ट्रेन में अकेले सफर कर रही हों, उनकी सुरक्षा का अब पूरा ख्याल रखा जाएगा। आरपीएफ की महिला अफसर और जवान सहेली के रूप में काम करेंगी।

आरपीएफ के पास रहेगी अकेले सफर कर रही महिलाओं की डिटेल्स

ईसीआर के सीपीआरओे राजेश कुमार के अनुसार हर ट्रेन का डाटा रेलवे के पास होता है। ट्रेन के महिला कोच या दूसरे कोच के बर्थ पर अकेले सफर करने वाली महिलाओं का डिटेल्स आरपीएफ के पास रहेगा। ट्रेन के स्टेशन पर रूकते ही आरपीएफ की महिला अफसर या जवान वहां पहुंचेंगी। महिला पैसेंजर का कुशलक्षेम पूछेंगी। अगर उन्हें कोई परेशानी होगी तो उसका समाधान करेंगी या फिर अपने सीनियर अधिकारियों को समस्या की जानकारी देंगी। महिला पैसेंजर्स की सुरक्षा का ख्याल तब तक रखा जाएगा, जब तक वो अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच नहीं जाएंगी। जरूत पड़ने पर मदद के लिए चलती ट्रेन में आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर समस्या के बारे में बताया भी जा सकता है। सूचना मिलने पर अगले स्टेशन पर ही मदद पहुंचाई जाएगी।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 8 स्टेशनों पर शुरू हुई योजना

‘मेरी सहेली’ योजना की शुरूआत ईस्ट सेंट्रल रेलवे के तहत कुल 8 स्टेशनों पर किया गया है। जिसमें पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद, समस्तीपुर, बरौनी और मुजफ्फरपुर शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Thor: Love And Thunder’s Natalie Portman Offers Detail About Jane’s New Powers

Fri Oct 30 , 2020
CinemaBlend participates in affiliate programs with various companies. We may earn a commission when you click on or make purchases via links. The Marvel Cinematic Universe has some highly anticipated projects coming to theaters over the next two phases of filmmaking. Chief among them is Taika Waititi’s Thor: Love and […]

You May Like