- Hindi News
- Local
- Bihar
- 10 Killed, Including BJP Leader, Head Of Health Department Director In Bihar; 1439 New Positives, 181472 Infected So Far
बिहार4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- प्रदेश की रिकवरी रेट 92.52%, 167890 मरीज ठीक हुए, एक्टिव केस 12686
बिहार के निदेशक प्रमुख, स्वास्थ सेवाएं डाॅ. उमेश्वर प्रसाद वर्मा, शेखपुरा के भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी समेत 10 मरीजाें की मंगलवार काे काेराेना से माैत हाे गई। डाॅ. वर्मा 67 साल के थे। काेराेना का लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें 28 सितंबर काे एम्स में भर्ती किया गया था। उनकी पहले बाइपास सर्जरी भी हाे चुकी थी और वह थाराॅयड व अर्थराइटिस भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य विभाग के किसी बड़े अधिकारी की काेराेना से पहली माैत है। उनकी माैत भी एम्स में हुई।
राज्य में कोरोना सैंपल की जांच की संख्या थोड़ी कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 144535 जांच हुई जिसमें 1439 नए संक्रमित मिले। अब संक्रमितों की कुल संख्या 181472 पहुंच गई। लेकिन, एक्टिव केस 12686 है। बिहार में रिकवरी दर बढ़कर 92.52% हो गई है। इससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 167890 पहुंच गई है। मंगलवार को पटना में सर्वाधिक 195 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।