मेरठ। हस्तिनापुर क्षेत्र स्थित एक आश्रम में एक बुजुर्ग और युवती को आश्रय देना महंत को भारी पड़ गया। साधु और उनके पालतू कुत्ते को नशीला खाना खिलाकर बुजुर्ग और युवती आश्रम में रखी नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर गए। साधु को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
हस्तिनापुर कस्बे के वार्ड नंबर एक मनोहरपुर कॉलोनी में प्राचीन हुकुमनाथ की कुटी है। आश्रम के महंत दलबीर नाथ के मुताबिक मंगलवार की रात एक बुजुर्ग और युवती उनके आश्रम में पहुंचे। दोनों ने खुद को मुसाफिर बताते हुए रात भर के लिए आश्रम में ठहरने की अनुमति मांगी। इसके बाद युवती ने सबके लिए खाना बनाया। मगर इस थाने में युवती ने नशीली गोलियां मिला दीं। इसे खाने के बाद आश्रम के महंत दलबीर नाथ और उनका पालतू कुत्ता भी बेहोश हो गया।
आरोप है कि इसके बाद बुजुर्ग और युवती ने सेफ में रखी नकदी और महंत के कान के कुंडल पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। बुधवार को क्षेत्र के लोग आश्रम में पहुंचे तो साधु को बेहोश देख उनके होश उड़ गए। साधु को क्षेत्रीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। हस्तिनापुर नगर पंचायत के चेयरमैन अरुण कुमार ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत ने खोला खास राज, ट्वीट कर सुनाया बचपन का किस्सा
यह खबर भी पढ़े: कल्याण सिंह ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा- अदालत का फैसला ऐतिहासिक, पूरा देश है खुश