हथियारबंद अपराधियों ने प्रेम प्रसंग मामले में युवक की गोली मारकर की हत्या

पटना। हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार को राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में एकबार फिर अपना तांडव दिखाते हुए एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। गोली लगने से वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया मगर  इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रितेश कुमार के रुप में हुई है। वह  नौबतपुर के  शहररामपुर गांव का रहने वाला था।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को दिन में रितेश अपने घर में आराम कर रहा था। चार लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके घर पर आए। मिलने के बहाने घर से उसे बाहर बुलाया और  गोली मार दी। गोली से वह गंभीर रुप से जख्मी होकर गिर पड़ा। परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल ले जा रहे थे मगर रास्ते में हि उसकी  मौत हो गई। 

पुलिस हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। इधर, रितेश के परिवार के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना के तत्काल बाद हम लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी लेकिन, पुलिस समय पर नहीं पहुंच पायी। इसके कारण वह फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी  लेकिन, पुलिस उनलोगों को  जबरन हटा  दिया।

यह खबर भी पढ़े: फेमस पेंटर और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत का निधन, घर के बाथटब में बेसुध हालत में मिला शव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The UAE board said that it is expected that some fans will also be present during the IPL match, the protocol made for Corona will also have to be taken care of. | यूएई क्रिकेट बोर्ड ने कहा- पूरी तरह बंद स्टेडियम में मैच करवाना अच्छा नहीं, उम्मीद है कुछ फैंस भी रहेंगे

Thu Aug 20 , 2020
Hindi News Sports Cricket The UAE Board Said That It Is Expected That Some Fans Will Also Be Present During The IPL Match, The Protocol Made For Corona Will Also Have To Be Taken Care Of. नई दिल्ली34 मिनट पहले कॉपी लिंक आईपीएल के 60 मैच यूएई में दुबई, अबुधाबी […]