न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 30 Sep 2020 05:07 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
NDA ‘gathbandhan’ under the leadership of CM Nitesh Kumar will fight the #BiharElections. BJP, JDU & Lok Janshakti Party — these three parties will fight the elections. Even Jiten Majhi’s party has extended support to JDU, they are also with us: Bhupendra Yadav, BJP pic.twitter.com/CTuSVOJe25
— ANI (@ANI) September 30, 2020
वहीं इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को लेकर तरह तरह की कयासें लगाई जा रही थी। कभी पार्टी की तरफ से चिराग पासवान को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की बात हो रही थी तो कभी सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद उभरकर सामने आ रहे थे।
लेकिन अब दिल्ली में सभी नेताओं की बैठक के बाद एनडीए की सभी पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि अभी लोजपा और मांझी को मिली सीटों की संख्या की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
वहीं इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को तत्काल प्रभाव से बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है। वहीं फडणवीस ने दावा किया है कि इस चुनाव में एनडीए को जीत मिलना तय है।
बता दें कि कोरोना काल में चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी। इस घोषणा के अंतर्गत 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान, वहीं दूसरे चरण का तीन नवंबर और अंतिम चरण का सात नवंबर को होगा। जबकि नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को होगी।
खास बदलाव यह है कि मतदान के लिए एक घंटे का वक्त बढ़ाया गया है। यह सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। यह बदलाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नहीं होगा। अन्य सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।