Chirag Paswan | Chirag Paswan Writes Letter To Bihar People Over His Father Ram Vilas Paswan Health Condition | लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- जदयू को दिया वोट आपके बच्चों के पलायन की वजह बनेगा; पिता का अंश हूं हार नहीं मानूंगा

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Chirag Paswan | Chirag Paswan Writes Letter To Bihar People Over His Father Ram Vilas Paswan Health Condition

पटना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चिराग ने एक बार फिर ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ की नीति पर चलने की बात दोहराई है। (फाइल फोटो)

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को नकारने के बाद चिराग पासवान का बिहारियों के नाम इमोशनल लेटर
  • बिहार फर्स्ट – बिहारी फर्स्ट की नीति पर चलने की बात दुहराई

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लीडरशिप को नकारने के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनता के नाम एक इमोशनल लेटर लिखा है। उन्होंने कहा है कि जदयू के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन पर मजबूर करेगा। चिराग ने एक बार फिर ‘बिहार फर्स्ट – बिहारी फर्स्ट’ की नीति पर चलने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि मैं अपने पापा का अंश हूं और कभी भी परिस्थितियों से हार नही मानूंगा और किसी भी कीमत पर ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट‘ की सोच को मिटने नहीं दूंगा।

बिहार पर राज नहीं, नाज करने का फैसला

चिराग ने लिखा है, “यह फैसला बिहार पर राज नहीं, बल्कि नाज करने के लिए लिया है। पापा ने मुझे हमेशा कहा है कि कभी भी अकेले चलने से मत घबराना। अगर रास्ता और मकसद ठीक होगा तो लाखों लोग तुम्हारे साथ आएंगे। पापा-मम्मी और आप सभी के आशीर्वाद से अभी लंबा सफर तय करना है। अभी और अनुभव लेने हैं।

चिराग ने कहा “लोजपा की राह आसान नहीं है, लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। मैं पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहें और पार्टी के सिंबल पर लड़ रहे उम्मीदवार को जिताने में पूरी ताकत झोंक दें।”

लोजपा ने 143 सीटों पर लड़ने का दावा किया है

लोजपा ने रविवार को ही नीतीश की लीडरशिप में चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा किया है। पार्टी केन्द्र में एनडीए के साथ रहेगी और बिहार में भी भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी। वह जदयू और हम के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी। लोजपा ने कहा- “जदयू से वैचारिक मतभेद के चलते आगे का साथ मुश्किल था। लिहाजा, गठबंधन छोड़ रहे हैं। जितने भी विधायक जीतेंगे, वे भाजपा के साथ रहेंगे।”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Clint Eastwood, 90, Has Landed His Next Starring Role

Tue Oct 6 , 2020
Should everything move smoothly, it would appear that the film will be Clint Eastwood’s follow-up to 2019’s Richard Jewell, though it’s unclear at this stage when production may start. Shooting a movie during the pandemic is challenging enough when a director isn’t in a high risk age range, and that […]

You May Like