Bihar Congress Candidate 2020/Delhi Meeting Update: Avinash Pandey, Ajay Kapoor, Madan Mohan Jha In Congress Screening Committee Meeting | उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए दिल्ली में हो रही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Congress Candidate 2020 Delhi Meeting Update: Avinash Pandey, Ajay Kapoor, Madan Mohan Jha In Congress Screening Committee Meeting

पटना14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक गुरुवार को दिल्ली में हो रही है।

  • बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कर रहे हैं
  • अविनाश पांडेय, अजय कपूर, मदन मोहन झा और सदानंद सिंह भी बैठक में मौजूद हैं

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया। नामांकन शुरू होते ही राजनीतिक पार्टियां तेजी से उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुट गईं है। कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को दिल्ली में हो रही है।

इस बैठक में पार्टी नेता चुनाव में उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कर रहे हैं। बैठक में अविनाश पांडेय, अजय कपूर, मदन मोहन झा और सदानंद सिंह भी मौजूद हैं।

महागठबंधन में कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी अभी तय नहीं
महागठबंधन में कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी अभी यह तय नहीं है। कांग्रेस की डिमांड 70 सीट की है, जिसपर राजद सहमत नहीं है। राजद की ओर से कांग्रेस को 58 सीट का ऑफर किया गया है। सीट की संख्या तय होने से पहले ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लेना चाहती है।

कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग का मामला अब नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि महागठबंधन में अगर कुछ ऊपर-नीचे होता है तो हम भी अन्य दल के साथ मिलकर अलग लड़ने को तैयार हैं। इस चुनाव में उतरने के लिए पूरे दम-खम के हमारे नेता तैयार हैं। हमारे साथ अलग-अलग दल हैं जो शुरू से हमारे साथ चलने को तैयार हैं। अगर दबाव बनाने की हम पर कोई कोशिश करता है तो हम बिल्कुल दबाव में नहीं आयेंगे और अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Disney+'s Secret Society Of Second Born Royals Ending: What Happened And How It Sets Up A Sequel

Thu Oct 1 , 2020
Let’s talk out the ending of the newest Disney+ original movie. Source link

You May Like