- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Minister Said: 40% Grant To General And 60% To SC ST For Fisheries, Export Pack House To Be Made In Patna For Fruits And Vegetables
पटना21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- पीएम मत्स्य संपदा योजना के लिए 107 करोड़ रुपए मंजूर
पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम मत्स्य संपदा योजना के लिए राज्य में 107 करोड़ मंजूर हुई है। इसके तहत समान्य वर्ग के मछली पालक किसान को 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। एससी, एसटी और महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए 12 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। मत्स्य सहकारी समूह, मत्स्य विक्रेता, उद्यमी सभी लोग इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
आवेदन की जानकारी www.fisheries.ahdbihar.in पर दिए आवेदन के अनुसार आवेदन कर्ता को 2 पासपोर्ट फोटो, डीपीआर, कोटेशन आदि के साथ आवेदन भरना है। किसी प्रकार की परेशानी होने पर टाॅल फ्री नंबर 1800 345 6145 या 0612 – 2230200-4 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। directorfisheries-bih@nic.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।
फल-सब्जी के लिए पटना में बनेगा एक्सपोर्ट पैक हाउस
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य से फल और सब्जी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पटना में एक्सपोर्ट पैक हाउस बनेगा। इसके लिए 2020-21 में 63.64 लाख की स्वीकृति दी गई है। मीठापुर में बीएयू के कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर इसका निर्माण होगा। राज्य के किसानों के उत्पाद की अधिक कीमत दिलाने के लिए यह मददगार होगा।
अन्तरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप फल-सब्जी हाइजेनिक कंडीशन में छंटाई, ग्रेडिंग और पैकेजिंग कर अंतरराष्ट्रीय बाजर में भेजा जाएगा। एपीडा के तकनीकी मार्गदर्शन में निर्माण पूरा होगा। अत्याधुनिक पैक हाऊस में 30 टन का कोल्ड स्टोरेज होगा। फल सब्जी 3 टन प्रति घंटा की दर से सफाई होगी। 5 टन क्षमता वाले वातानुकूलित वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी।
0