रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के नसीराबाद में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस ने फॉरैंसिक जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहम्मद जमील वाहन चालक है। वह बुधवार को बुकिंग पर जायस गया था। घर में उसकी पत्नी शफीकुनिसा उसकी बेटी तमन्ना बानो (14) घर में खाना खाने के बाद सो गयी।
गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला होने पर अंदर जाकर देखा तो सबके होश उड़ गये। दोनों के सिर और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। आशंका है कि दोनों को धारदार हथियार से मारा गया है।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन जमीन की खातिर कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि घटना के ख़ुलासे के लिए पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। प्रथमदृष्टया कुछ लोगों से हिरासत में भी लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
यह खबर भी पढ़े: पीएम मोदी के लिए अमेरिका में तैयार विशेष विमान आज आ रहा है दिल्ली, इसकी खूबियां जान आप भी रहं जायेंगे दंग
यह खबर भी पढ़े: Sushant Singh Rajput सुसाइड केस: अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, मौत के एक दिन पहले देर रात Sushant Singh से मिली थी रिया