अग्निशमन अधिकारी की पत्नी ने ब्लेड से गर्दन की नस काट कर दी जान

देवरिया। जनपद के  अग्निशमन अधिकारी की पत्नी ने ब्लेड से बाथरूम में गर्दन के नस को काट ली, जिससे उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग खोजते हुए बाथरूम पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। महिला कैंसर से पीड़ित थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अग्निशमन अधिकारी देवरिया शंकर शरण राय के पत्नी सरीता देवी (56) कई वर्ष से कैन्सर सेे पीड़ित थी। जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात अग्निशमन अधिकारी की पत्नी को असहनीय दर्द उठा, जिसके बाद उन्होंने बाथरूम में जाकर ब्लेड से गर्दन की नस काट ली। परिवारीजनों को घर के कमरों में उनके ना मिलने पर बाथरूम में देखा तो रक्त रंजित हालत में उनका फर्श पर शव पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए और आनन-फानन सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इस संबंध में जब शहर कोतवाल चंद्रभान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैंसर से पीड़ित महिला द्वारा गर्दन की नस काट कर जान दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: वीक्षक बनकर परीक्षा देने पहुंचा, खुद की परीक्षा दूसरी पारी में होनी थी, पकड़ा गया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nadal's journey to the finals ends after 13 years; Alexander Zverev became the first German player to reach the final | नडाल हारे,13 साल बाद फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म;एलेक्जेंडर फाइनल में पहुंचने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी

Sun Nov 8 , 2020
Hindi News Sports Nadal’s Journey To The Finals Ends After 13 Years; Alexander Zverev Became The First German Player To Reach The Final एक घंटा पहले कॉपी लिंक एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल को 6-4, 7-5 से हराकर रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के […]