Fire in Exhibition Hall of Ice Statues in China, Shanxi State, 13 killed and 15 injured | चीन के शांक्सी प्रांत में बर्फ की मूर्तियों के एग्जीबिशन हॉल में आग, 13 की मौत और 15 घायल

बीजिंग8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चीन के शांक्सी राज्य के टूरिस्ट प्लेस पर आग लगने के बाद मौके पर रेस्क्यू करने पहुंची गाड़ियां। आग लगने की वजहों की जांच शुरू की गई है।- फाइल फोटो

  • बर्फ की मूर्तियों के एग्जीबिशन हॉल में आग फैलने के बाद 15 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया
  • आग लगने की वजहों का पता लगाने की जांच शुरू, चीन के स्टेट काउंसिल की वर्क सेफ्टी कमेटी इसकी जांच कर रही

चीन में गुरुवार को शांक्सी प्रांत में तैताई पहाड़ी स्थित एक टूरिस्ट प्लेस पर आग लग गई। दोपहर करीब एक बजे लगी आग बर्फ की मूर्तियों के एग्जीबिशन हॉल में भी फैल गई। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

चीन में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के 71 वें स्थापना दिवस और मिड ऑटमन फेस्टिवल को देखते हुए गुरुवार से 8 दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। ऐसे में टूरिस्ट प्लेस पर लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे।

आग लगने की वजहों की जांच शुरू

चीन की सरकारी मीडिया सीजीटीएन के मुताबिक, आग लगने की वजहों का पता लगाने की जांच शुरू कर दी गई है। चीन के स्टेट काउंसिल की वर्क सेफ्टी कमेटी इसकी जांच कर रही है। मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने ऑटमन फेस्टिवल के दौरान होने वाले कार्यक्रमों पर सुरक्षा की देखरेख के लिए 14 ग्रुप बनाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar leads the nation in death due to negligence of government machinery and medical establishments, 97 people died in a year | सरकारी मशीनरी और मेडिकल प्रतिष्ठानों की लापरवाही से मौत में बिहार देशभर में सबसे आगे, सालभर में 97 लोगों की गई जान

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Local Bihar Patna Bihar Leads The Nation In Death Due To Negligence Of Government Machinery And Medical Establishments, 97 People Died In A Year पटना20 मिनट पहले कॉपी लिंक 019 में देश भर में हुए सांप्रदायिक हिंसा और उससे प्रभावित लोगों के आंकड़ों को देखें तो बिहार अव्वल […]

You May Like