घास काटने गई छात्रा के हाथ-पैर बांध दरिंदों ने किया गैंगरेप, कीचड़ में ही मुंह के बल पटककर की मारने की कोशिश

पटना। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की से गैंगरेप और उसकी निर्मम हत्या को लेकर देश में आक्रोश व्याप्त है. इसी बीच,अब बिहार में भी बलात्कार की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बिहार के कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। यह घटना गुरुवार की शाम में तब हुई जब छात्रा घास काटने बधार में गई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। 

जानकारी के अनुसार सूचना पर एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को अपने साथ ले जाने लगी तब गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस की गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी। 

ग्रामीणों के मुताबिक, बदमाशों ने छात्रा का पहले हाथ-पैर बांधा। फिर उसे दवा पिलाई। बाद में घटना को अंजाम देने के बाद उसे कीचड़ में ही मुंह के बल मिट्टी में दबा दिया, ताकि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो जाए। एसपी दिलनवाज अहमद  ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह खबर भी पढ़े: Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, शाह और राजनाथ ने बापू को किया शत-शत नमन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SEBI imposes fine of Rs 6 crore on NSE, is a matter of buying stakes in 6 companies without approval | एनएसई पर सेबी ने लगाया 6 करोड़ का जुर्माना, बिना मंजूरी के 6 कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने का है मामला

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Business SEBI Imposes Fine Of Rs 6 Crore On NSE, Is A Matter Of Buying Stakes In 6 Companies Without Approval मुंबई4 घंटे पहले कॉपी लिंक सेबी ने यह भी कहा कि एनएसई अपनी सब्सिडियरी एनएसआईसी को स्थापित करने के लिए उससे मंजूरी लेने में विफल रहा है […]