तेज डीजे बजाने पर दो पक्षों में विवाद, तीन लोग घायल

शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी पूर्वी में शनिवार रात तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। डीजे बजा रहे लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में दो सगे भाई व उनको बचने आई मां गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने देर रात तीनों घायलों  को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले में पिता—पुत्र समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

कांट के मोहल्ला गढ़ी पूर्वी में देर रात डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान डीजे बजा रहे है लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। घटना में दूसरे पक्ष के नावेद उनके भाई निजाम तथा उनको बचने आई उनकी मां हुसनारा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस तीनो घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

परिजनों ने बताया की मोहल्ला का रेहान बहुत तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। नावेद ने रेहान से हल्की आवाज में डीजे बजाने को कह दिया। जिस पर रेहान नाराज हो गया और गालिया देने लगा। नावेद ने विरोध किया तो रेहान ने अपने भाइयों सरताज, अशफाक, अंसार, शादाब, पिता इकबाल व अन्य लोगों को बुला लिया। आरोपियों से बचने के लिए नावेद घर के अन्दर आ गया। इसी बीच सभी आरोपित लाठी डंडे व कुल्हाड़ी लेकर उनके घर में घुस आए। हमलावरों ने नावेद के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। नावेद बेहोश होकर गिर पड़ा। वहीं, नावेद को बचाने आये छोटे भाई नाजिम व उनकी मां को भी हमलावरों ने नही बक्शा। उनकी भी लाठी डंडों से पिटाई की गई। भीड़ एकत्रित होने तथा नावेद को मृत समझ कर हमलावर फरार हो गए। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रेहान उसके भाइयों व पिता समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: नौसेना के कोच्चि बेस में प्लास्टिक अपशिष्ट निपटान सुविधा का उद्घाटन

यह खबर भी पढ़े: विजयवर्गीय ने कहा, विस चुनाव में भाजपा की जीत के बाद बंगाल में होगा वास्तविक विकास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hoping for your speedy recovery says Mumbai Indians Rahul Chahar after brother Deepak contracts coronavirus | सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बहन का ट्वीट- आप सच्चे योद्धा हैं, भाई दीपक बोले- मजबूत बने रहो भाई

Sun Aug 30 , 2020
Hindi News Sports Cricket Hoping For Your Speedy Recovery Says Mumbai Indians Rahul Chahar After Brother Deepak Contracts Coronavirus एक घंटा पहले कॉपी लिंक दीपक चाहर(बाएं) और राहुल चाहर। यह दोनों भाई चेन्नई सुपरकिंग्स औऱ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। दीपक ने पिछले सीजन में 22 विकेट लिए थे। […]