Jason Holder on anti-racism with anti-doping and anti-corruption Awareness Campaign against Anti-racism England vs West Indies Series News Updates | किसी भी सीरीज से पहले एंटी-डोपिंग और एंटी-करप्शन के साथ एंटी-रेसिज्म के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाए: जेसन होल्डर

  • एंटी-रेसिज्म नियम के मुताबिक, कोई खिलाड़ी तीसरी बार दोषी पाया जाता है, तो आजीवन प्रतिबंध लग सकता है
  • अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद ब्लैक लाइव्स मैटर्स कैम्पेन शुरू हुआ

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 03:57 PM IST

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि नस्लवाद को भी क्रिकेट में डोपिंग और मैच फिक्सिंग की तरह गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि टीमों को किसी भी सीरीज से पहले एंटी-डोपिंग और एंटी-करप्शन के साथ एंटी-रेसिज्म के खिलाफ जागरुक करने के लिए सेमीनार की शुरूआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने किसी नस्लीय भेदभाव का अनुभव नहीं किया है, लेकिन मैंने अपने आसपास ऐसा सुना या देखा है।’’

होल्डर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि नस्लवाद किसी भी तरह डोपिंग या भ्रष्टाचार से अलग है। इसके लिए अलग से जुर्माना लगाया जाना चाहिए। अगर हमने खेल के अंदर भी इन मामलों को देखा है, तो हमें उनके साथ समान रूप से निपटना चाहिए।’’

खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की गवर्निंग बॉडी के एंटी-रेसिज्म कोड के तहत कोई खिलाड़ी तीसरी बार दोषी पाया जाता है, तो उस पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है। वहीं पहली बार गलती के लिए 4 टेस्ट या 8 मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगता है।

सरफराज पर लगा था 4 मैच का प्रतिबंध
पिछले साल पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडिले फेहुलक्वायो पर नस्लवादी टिप्पणी की थी। इसके बाद सरफराज को 4 मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।

आईसीसी ने गेल और सैमी का साथ दिया
इसी महीने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी और क्रिस गेल ने भी कहा था कि उन्हें कई बार नस्लवाद का सामना करना पड़ा। उन्होंने ब्लैक लाइव्स मैटर्स कैम्पेन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। आईसीसी ने भी ट्वीट कर इनका साथ दिया था। ब्लैक लाइव्स मैटर्स कैम्पेन अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद सामने आया था।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज में हो सकता है नस्लवाद का विरोध
इंग्लैंड अगले महीने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के सांथ मिलकर नस्लवाद के विरोध करने पर विचार करेगा। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में तीन टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला मैच 8 जुलाई से होगा। कोरोना के बीच करीब 3 महीने बाद इस सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

12th class result of Jammu zone continues, girls out with 82% pass percentage, total 77% students passed | जम्मू जोन की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 82% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, कुल 77% स्टूडेंट्स हुए पास

Sun Jun 28 , 2020
परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 33,779 स्टूडेंट्स में से 26,139 स्टूडेंट्स हुए पास अंशुल ठाकुर, कृतिका शर्मा, रीबा शमीम मालिल और स्टैनजिन शारब ने हासिल किया पहला स्थान दैनिक भास्कर Jun 28, 2020, 03:42 PM IST जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू जोन के 12वीं कक्षा […]

You May Like