NEET 2020| National testing agency released question paper of all languages, candidates can download the paper from official website ntaneet.nic.in | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए सभी लैंग्वेज के क्वेश्चन पेपर, ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • NEET 2020| National Testing Agency Released Question Paper Of All Languages, Candidates Can Download The Paper From Official Website Ntaneet.nic.in

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2020 के सभी लैंग्वेज के क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स अथॉरिटी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड पेपर का पीडीएफ फॉर्म ntaneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। NTA ने इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, मराठी, तेलुगू, गुजराती, तमिल, बंगाली,फारसी असम, कन्नड सहित 13 अन्य लैंग्वेज के क्वेश्चन पेपर जारी किए हैं। इन पेपर्स के जरिए स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।

13 सितंबर को हुई थी परीक्षा

इस साल कोरोना की वजह से हुई देरी के बाद परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया गया था। NEET 2020 के रिजल्ट की बात करें तो हाल ही में एजेंसी ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। कैंडिडेट्स इसके खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद अब जल्द ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी, जिसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। देश के मेडिकल कॉलेजों और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 13 सितंबर को NEET यूजी 2020 का आयोजन किया गया है। इस बार परीक्षा में करीब 16 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 14.37 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

ऐसे डाउनलोड करें क्वेश्चन पेपर

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • यहां NEET 2020 क्वेश्चन पेपर कोड और लैंग्वेज सिलेक्ट करें।
  • अब कैंडिडेट्स से मांगी गई डिटेल्स एंटर करें।
  • स्क्रीन पर NEET क्वेश्चन पेपर के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब क्वेश्चन पेपर का पीडीएफ डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India initiates anti-dumping probe against two Chinese products

Fri Oct 2 , 2020
NEW DELHI: India has initiated an anti-dumping probe against two products imported from China, following complaints by domestic companies. The commerce ministry’s investigation arm Directorate General of Trade Remedies (DGTR) is probing alleged dumping of ‘Hydrofluorocarbon (HFC) Blends’, used in commercial and residential air conditioning; and ‘Decor paper’ from China. […]

You May Like