बेटा पैदा नहीं होने पर दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

पलवल। बेटा पैदा नहीं होने पर पति द्वारा तीन बार तलाक कहकर पत्नी का त्याग करने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसके पति सहित पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी राहुल खान ने शुक्रवार को बताया कि गांव मंदपुरी निवासी अंजुम ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी वर्ष 2013 में गांव खाईका निवासी हैदरअली के साथ हुई थी। शादी के बाद पीडि़ता ने दो बेटियों को जन्म दिया। पीडि़ता से जब बेटा नहीं हुआ तो उसका पति व परिवार असहज रहने लगे। बात-बात पर लडक़ा पैदा न होने का ताना देने लगे।

गत दस मार्च को पीडि़ता के पति हैदरअली से ममिया ससुर के लडक़े इस्तियाक निवासी विसरू (नूंह) ने कहा कि आप अपनी पत्नी को तलाक दे दो बाद में वह अपनी बहन की शादी आप से करा देगा। उसके बाद पीडि़ता के पति ने तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया।

पीडि़ता का आरोप है कि पति, ससुर नूर मोहम्मद, सास रवनाक व ननंद साईना ने मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़े: शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा, हाथरस की घटना पर जवाब दें प्रधानमंत्री

यह खबर भी पढ़े: हाथरस विधायक बोले, पीड़ित परिवार की मांगें पूरी, राजनैतिक पार्टियां सेक रहीं अपनी-अपनी रोटियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CSK vs SRH IPL Live Score Today Match | Sunrisers Hyderabad (SRH) Vs Chennai Super Kings (CSK) IPL 2020 Match 11 Live Cricket Score And Latest Updates | सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 CSK Vs SRH IPL Live Score Today Match | Sunrisers Hyderabad (SRH) Vs Chennai Super Kings (CSK) IPL 2020 Match 11 Live Cricket Score And Latest Updates एक मिनट पहले कॉपी लिंक चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 3 मुकाबले खेले, […]