शाहजहांपुर। एसओजी व सदर बाजार पुलिस ने लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुये बताया की बीती रात सदर बाजार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को सूचना मिली की कुछ लोग लोन का झांसा देकर ठगी कर रहे है। जिस पर टीम ने मोहल्ला तारीन बहादुरगंज में मोहम्मद यामीन के मकान पर दबिश दी और सिंधौली क्षेत्र के गांव मूर्छि निवासी सौरभ, मुडिया पवार निवासी सौरभ उर्फ कृष्णा, बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी अंकित, हरदोई के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम झबरा पुरवा निवासी राहुल तथा थाना कोतवाली शहर के बडियान पुरवा निवासी विमल को गिरफ्तार किया गया है। जबकि झबरा पुरवा निवासी अमित तथा बागपत के थाना बड़ौत क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर खेड़ी निवासी उपेंद्र फरार है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपित लोगो को फोन करते और खुद को श्रीराम फाइनेन्स कम्पनी का मालिक बता कर चार प्रतिशत की दर से एक लाख से बीस लाख रुपये का होम लोन, पर्शनल लोन, कार्य लोन देने का झांसा देकर अपनी बातों में उलझा लेते। आरोपित पच्चीस सौ रुपये रजिस्ट्रेशन फीस तथा सात हजार रुपये और लेने बाद अपना फोन बंद कर देते।
यह खबर भी पढ़े: कृष्णा श्रॉफ ने नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की KISS वाली फोटो, एक्स ने कहा- तुम काफी जल्दी बदल गई
यह खबर भी पढ़े: मेले में बिना मास्क घूमना पीएम मोदी को पड़ा भारी, विपक्ष सहित सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ा