2 Contractors Had Chinese Partners We Cancelled Their Tender Bihar Min Nand Kishore Yadav – बिहारः चीनी साझेदार होने के चलते दो ठेकेदारों का सरकार ने रद्द किया टेंडर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sun, 28 Jun 2020 07:09 PM IST

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

राजधानी पटना से बिहार के उत्तरी छोर को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नए पुल के निर्माण के लिए दो ठेकेदारों का टेंडर राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है। प्रदेश की सरकार ने यह कदम इसलिए उठाए हैं, क्योंकि दोनों के साझेदार चीनी थे। सरकार ने इसके लिए फिर से आवेदन मांगे हैं।

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि चार में से दो ठेकेदार. जिन्हें महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नए पुल के निर्माण के लिए चुना गया था, उनके चीनी साझेदार थे। हमने उन्हें अपने साथी बदलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए हमने उनका टेंडर रद्द कर दिया। हमने फिर से आवेदन मांगे हैं।
 

दरअसल, कागजों के अनुसार गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन को 30 जून तक चालू करने का लक्ष्य था, लेकिन यह तय समय पर चालू होता नहीं दिख रहा है। स्टील से निर्मित सुपरस्ट्रक्चर के 45 में से अब तक केवल 20 स्पैन की ही पिचिंग हुई है।

राजधानी पटना से बिहार के उत्तरी छोर को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नए पुल के निर्माण के लिए दो ठेकेदारों का टेंडर राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है। प्रदेश की सरकार ने यह कदम इसलिए उठाए हैं, क्योंकि दोनों के साझेदार चीनी थे। सरकार ने इसके लिए फिर से आवेदन मांगे हैं।

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि चार में से दो ठेकेदार. जिन्हें महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नए पुल के निर्माण के लिए चुना गया था, उनके चीनी साझेदार थे। हमने उन्हें अपने साथी बदलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए हमने उनका टेंडर रद्द कर दिया। हमने फिर से आवेदन मांगे हैं।

 

दरअसल, कागजों के अनुसार गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन को 30 जून तक चालू करने का लक्ष्य था, लेकिन यह तय समय पर चालू होता नहीं दिख रहा है। स्टील से निर्मित सुपरस्ट्रक्चर के 45 में से अब तक केवल 20 स्पैन की ही पिचिंग हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Priyanka Chopra honours brave women in Variety’s Power of Women: Frontline Heroes : Bollywood News

Mon Jun 29 , 2020
Celebrating such undying spirit, actor Priyanka Chopra Jonas recently became a part of Variety’s Power of Women: Frontline Heroes to celebrate courageous women frontliners. The signature event honors women doing extraordinary work to serve their communities amid the pandemic and to search for solutions for modern history’s most challenging health […]

You May Like