कासगंज। कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र में रविवार की दोपहर मक्का के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान लापता युवक के रुप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी है।
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूरब थोक निवासी नूर आलम शनिवार को अपने घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बावजूद जब वह नहीं मिला तो घरवालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। आज दोपहर कस्बे के निकटवर्ती गांव मस्तीपुर में मक्के के खेत में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिलकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। पुलिस भी आ गयी। घटना की जानकारी पर पहुंचे लापता युवक के परिजनों ने शव की शिनाख्त लापता बेटे नूर आलम के रुप में की है।
पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के मुताबिक, शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने औपचारिकताएं पूर्ण कर दी हैं। अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
यह खबर भी पढ़े: Weather News: प्रदेश में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
यह खबर भी पढ़े: Unlock-1: राजस्थान में बढ़े 8 हजार संक्रमित, रिकवरी रेट भी देश में सर्वाधिक