गुला साहू हत्याकांड का खुलासा, छह गिरफ्तार

रांची। रांची के लापुंग थाना पुलिस ने हुलसु गांव के गुला साहू उर्फ राजकुमार साहू हत्याकांड का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सुखराम होरो उर्फ थोथे, सनिका होरो उर्फ राहुल होरो, मनोज आइंड, अब्राहम होरो, समीर होरो उर्फ डेंबा और सोनू लोहरा शामिल है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त किया गया आठ मोबाइल तथा सिम कार्ड बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 19 मई को लापुंग थाना क्षेत्र के गुला साहू उर्फ राजकुमार को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने घर के आंगन से बाहर निकाल कर लाठी डंडा से मारपीट करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी  थी। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया छापेमारी दल के सदस्यों द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराध कर्मियों को घटना में प्रयोग किया हुआ मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। घटना में शामिल अन्य पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

एसपी ने बताया कि घटना का मुख्य वजह पीएलएफआई एरिया कमांडर गोपाल होरो के रिश्तेदार से मारपीट और गाली गलौज करने को लेकर गुला साहू उर्फ राजकुमार की हत्या की गई थी। एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि कुछ दिनों पूर्व  गुला साहू उर्फ रामकुमार साहू के भतीजा के साथ फरार पीएलएफआई एरिया कमांडर गोपाल होरो के रिश्तेदार और अन्य लोगों के साथ मारपीट हुई थी। इस मारपीट के विरोध में  गुला उर्फ रामकुमार साहू अपने गांव के अन्य लोगों के साथ पीएलएफआई एरिया कमांडर के गांव कथकुंवारी जाकर अपने परिवार वालों के साथ मारपीट करने वाले लोगों के साथ जाकर हाथापाई और गाली-गलौज किया था। 

उसी समय कथकुंवारी बरटोली के फरार पीएलएफआई एरिया कमांडर गोपाल होरो के रिश्तेदार एवं अन्य लोगों के द्वारा गुला उर्फ रामकुमार साहू को जान से मार देने की धमकी देने की बात प्रकाश में आई थी। घटना के दिन फरार पीएलएफआई एरिया कमांडर चार अन्य लोगों का सहयोग लेते हुए अपने तीन सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया था । इस घटना को साजिश रचकर योजना बनाने में कथकुंवारी बरटोली के फरार पीएलएफआई एरिया कमांडर गोपाल होरो के रिश्तेदार सहित तीन लोगों की मुख्य भूमिका थी।

यह खबर भी पढ़े: अभी भी सुशांत के निधन पर विश्वास नहीं हो रहा : शिखर धवन

यह खबर भी पढ़े: बीएस-4 वाहनों की बिक्री के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फाडा को लगाई फटकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MS Dhoni Reaction Update | MS Dhoni Biopic Fame Sushant Singh Rajput Suicide Death News Updates On Mahendra Singh Dhoni Reaction | टीवी पर धोनी के मैच देखने के लिए सुशांत सिंह राजपूत क्लास बंक करते थे, बायोपिक के लिए माही के हजार वीडियोज देखे थे

Mon Jun 15 , 2020
2016 में धोनी की बायोपिक रिलीज के पहले सुशांत ने कई प्रमोशनल इवेंट्स में शिरकत की थी सुशांत ने बताया था- एमएस धोनी का किरदार पर्दे पर उतारना बेहद मुश्किल था दैनिक भास्कर Jun 15, 2020, 04:36 PM IST खेल डेस्क. सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार […]