रांची आरपीएफ ने हैदराबाद ले जा रही 14 बच्चियों को तस्करों से कराया मुक्त

रांची। रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने लातेहार से हैदराबाद ले जा रहे 14 बच्चियों को तस्करों से मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है। इसमें आठ नाबालिग हैं। इन बच्चियों को नहीं पता था कि कहां ले जाया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात रांची स्टेशन के प्रवेश द्वार पर 14 लड़कियां संदिग्ध अवस्था में प्रवेश करते आरपीएफ की टीम को दिखी। संदेह होने पर उनलोगों से पूछताछ की गई और इसकी सूचना टीम नन्हे फरिश्ते अभियान से जुड़े अधिकारियों को दिया गया। 

मामले में उप निरीक्षक सुनीता तिर्की की टीम और एएसआई डब्लू खान ने उन सभी से पूछताछ की। पूछताछ में लड़कियों ने अपना नाम और पता बताया। सभी ने बताया कि लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के चामा निहारी गांव निवासी मीना देवी सिलाई ट्रेनिंग के लिए ट्रेन संख्या 07008 से हैदराबाद लेकर जा रही थी।

सिलाई ट्रेनिंग के संबंध में पूछने पर मीना देवी ने न किसी संस्था का नाम बताया और ना ही लड़कियों को सिलाई ट्रेनिंग के लिए कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत कर पाई। उनके परिजन से बात करने पर पता चला कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में 8 नाबालिग लड़कियों और 6 युवतियों को कोतवाली थाना प्रभारी रांची को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: भारत ने परमाणु मिसाइल ‘शौर्य’ का किया सफल परीक्षण, 800 किमी. की दूरी तक मार करने में सक्षम

यह खबर भी पढ़े: कॉलेज शिक्षा में तबादलों के लिए 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन देने होंगे आवेदन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RIL gets over Rs 32,000 cr in a month; check who invested how much in Reliance Retail so far

Sat Oct 3 , 2020
RIL, just this week so far, has announced five such equity investment deals for Reliance Retail. Image: Reuters Reliance Retail has got two more global investors putting in Rs 7,350 crore for a total of 1.6 per cent equity stake. Singapore’s sovereign wealth fund GIC will invest Rs 5,512.5 crore […]