यमुनानगर। पति-पत्नी के मामूली झगड़े के बाद पत्नी ने घर पर पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर फांसी ले ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्ट्मॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा। मृतका की पहचान प्रीति (19) निवासी कीर्ति नगर के रूप में हुई।
मृतका के मामा उमाशंकर ने बताया कि प्रीति व उसका पति रामू मूल रूप से शाहपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और छः माह पहले ही प्रीति की शादी रामू के साथ हुई थी। यहाँ पर किराये के मकान पर रह रहे थे और रामू रिक्शा चलाने का काम करता था।
सोमवार रात को पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। मंगलवार सुबह रामू अपने बड़े भाई गुड्डू के पास कालिन्दी कालोनी में प्रीति का कुछ सामान लेने आया हुआ था। और जब वह वापिस अपने घर पहुंचा तो प्रीति का शव पंखे से लटका मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
रामपुरा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि आज सुबह 9 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंची थी। शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्ट्मॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: ‘आपका वोट आपके क्षेत्र की तस्वीर बदल सकता है, मतदान अवश्य करें’: जेपी नड्डा
यह खबर भी पढ़े: इन धांसू फीचर्स और ऑफर्स संग मिल रहा Redmi note 9 स्मार्टफोन, जानें कीमत