जबलपुर| खमरिया थानांतर्गत गधेरी के जंगल में कच्ची शराब बनाने एकत्र किए गए 6400 लीटर कच्चे लाहन को पुलिस दल ने रविवार को कार्यवाही कर नष्ट कर दिया है , वहीं अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल हो गये, पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है | थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि डुमना हवाई अड्डे के पास गधेरी के जंगल में कुछ लोग अवैध शराब बना रहे है,जहाँ पुलिस दल ने घेराबंदी करते हुए कार्यवाही किया |
पुलिस को देखते ही शराब बनाने में जुटे कारोबारियों में भगदड़ मच गई,घने जंगल का फायदा उठाकर शराब कारोबारी भागने में सफल हो गये,वहीं पुलिस को मौके पर 32 ड्रमों में करीब 64 सौ लीटर कच्चा लाहन भरा मिला,जिसकी मदद से कच्ची शराब तैयार की जाती है, पुलिस ने उक्त लाहन को वहीं जंगल में ही नष्ट कर दिया |
गौरतलब है कि गधेरी के घने जंगलों को अवैध कारोबारियों ने कच्ची शराब बनाने का अड्डा बना रखा है ,जहां पर जगह जगह इस तरह का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है,पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध कारोबारियों की तलाश कर रही है, जिन्होने जंगल में शराब बनाने के लिए सामग्री एकत्र किया था |
यह खबर भी पढ़े: पत्नी ने दिया धोखा: पोल से लटकी मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखा दूसरे व्यक्ति से…