पटना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में भाकपा-माले को 19 सीटें दी गई है।
- रविवार को राज्य कमेटी की मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी फाइनल मुहर
- पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य होंगे मौजूद
महागठबंधन में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा हो चुका है। इसमें भाकपा-माले को 19 सीटें दी गई है। शनिवार की शाम पार्टी की तरफ से चुनाव के लिए मिले सीटों की लिस्ट जारी कर दी गई है। पार्टी के बिहार सचिव कुणाल ने कहा है कि 4 अक्टूबर को पार्टी की बिहार राज्य कमेटी की मीटिंग होगी।
पटना में होने वाली इस मीटिंग में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य खुद मौजूद रहेंगे। इसी मीटिंग में मूल रूप से अपने कोटे की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी।
भाकपा-माले को मिली सीटों की सूची :
1. तरारी, 2. अगिआंव (सु.), 3. आरा, 4. डुमरांव, 5. दरौली, 6. जिरादेई, 7. दरौंदा, 8. बलरामपुर, 9. पालीगंज, 10. फुलवारीशरीफ (सु.), 11. काराकाट, 12. अरवल, 13. घोषी, 14. सिकटा, 15. भोरे (सु.), 16. वारिसनगर, 17. कल्याणपुर (सु.), 18. औराई, 19. दीघा।