Bihar Election: J.P. Nadda reached Patna, Patna News in Hindi

1 of 1

Bihar Election: J.P. Nadda reached Patna - Patna News in Hindi




पटना, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा रविवार को पटना पहुंचे और जय प्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती के मौके पर पटना के कदमकुआं स्थित उनके आवास जाकर उन्हें याद किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि आज उनकी जयंती पर मुझे पटना में उनके घर जाने का सौभाग्य हासिल हो रहा है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए यहां से जुड़ी कई यादें भी उन्होंने शेयर की। उन्होंने कहा कि यही वह स्थल है जहां से कांग्रेस के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद की नींव हिलाने का काम जेपी ने किया था। उन्होंने इस स्थान के संस्मरणों को याद किया। कांग्रेस के आपात काल के दौरान जेपी को जेल में डाल दिया गया था, तब हमलोग इसी स्थान से प्रेरणा लेते थे।

उन्होंने कहा कि जेपी को यातना दी गई लेकिन वे सच्चाई से नहीं डिगे। इस मौके पर नड्डा ने नानाजी देशमुख को भी याद करते हुए कहा कि उनका कद राजनीति में जितना बड़ा नहीं हुआ था उससे बड़ा कद उनका सामाजिक क्षेत्र से जुड़ने के बाद हुआ।

उन्होंने कहा कि वे यहां जेपी से आर्शीवाद लेने पहुंचे थे और राजनीति छोडकर सामाजिक कार्य करने का निर्णय लिया था।

उन्होंने कहा, देशमुख जी ने अपना संपूर्ण जीवन गांवों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

इससे पहले नड्डा के पटना पहुचंने पर पटना हवाई अड्डे पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष हवाई अड्डा से सीधे पटना स्टेशन परिसर के समीप स्थित प्रसिद्घ महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की और आश्ीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Bihar Election: J.P. Nadda reached Patna



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Best Horror Movies Available To Stream For Free

Mon Oct 12 , 2020
Antrum: The Deadliest Film Ever Made (Tubi) For those who just cannot deal with movies that rely on the queasy-cam, I would recommend Antrum: The Deadliest Film Ever Made, a quasi-found footage thriller of sorts framed as a long-lost copy of a movie no one has seen and lived to […]