Bihar Election, Second Phase Polling Completed In A Peaceful Manner – बिहार चुनाव: कोरोनाकाल में घर से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए लोग

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर छिटपुट घटनाओं के बीच  शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इस चुनाव में 94 सीटों पर मतदाताओं ने 1463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। जिनमें 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर  उम्मीदवार शामिल हैं।

तेजप्रताप, तेजस्वी, नीतीश सरकार के 4 मंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं कि किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। 10 नवंबर को कौन जीता कौन हारा इसका फैसला होगा। बूथों पर कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए थे। महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। महिला मतदाताओं में काफ़ी उत्साह देखा गया।

पटना के फतुहा विधानसभा के सोनारू इलाके में स्थित बूथ संख्या 214 ए पर मतदान कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट की गई है। इस मारपीट में तीनों लोग घायल हो गए हैं। इन लोगों ने एक खास दल के समर्थकों पर पिटाई का आरोप लगाया है।

उधर वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक सब इंस्पेक्टर केआर भाई गुजरात बीएसएफ में पदस्थापित थे। वह गुजरात राज्य के वडोदरा शहर के रहने वाले थे।

मतदान के दौरान जमुई में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की खबर है। अलग-अलग जिलों से ईवीएम के खराब होने की खबरें भी आती रहीं जो बाद में ठीक कर ली गईं। राजगीर में बूथ संख्या 126 और 127 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदाताओं ने हंगामा किया। छपरा के गरखा के मतदान केंद्र संख्या 248 पर ईवीएम में गड़बड़ी की अफवाह के बाद हंगामा हो गया।

इसके बाद वहां कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा। पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में भाजपा उम्मीदवार उमाकांत सिंह पर ग्रामीणों द्वारा ही हमले की खबर है।  भागलपुर के नाथनगर में वोटिंग करने पहुंची महिला वोटर विनीता देवी का मतदान पहले ही हो गया था।

जब वो वोट करने पहुंचीं तो उनको वोट करने से रोका गया। यहां के मतदान संख्या 43 पर ईवीएम खराब होने की वजह से एक घंटा पांच मिनट की देरी से मतदान शुरू हो पाया। पटना में शास्त्रीनगर इलाके में एक उम्मीदवार के बेटे को पुलिस ने हिरासत मे लिया।

दानापुर विधानसभा के बूथ संख्या 200 पर लोदीपुरी-चांदमारी मार्ग नहीं बनने से लोगों ने वोट बहिष्कार किया। बाद में काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग मतदान के लिए तैयार हुए। गोपालगंज में ईवीएम की तस्वीर उतारते ए युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया।

इसी के साथ चार अन्य को अफवाह फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया। शाम चार बजे तक हुआ मतदान दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सु., गौड़ाबौराम, मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू और साहेबगंज, वैशाली के राघोपुर, खगड़िया के अलौली सु, और बेलदौर में मतदान शाम चार बजे तक ही हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Court grants Deepika Padukone’s manager Karishma Prakash interim relief till November 7 : Bollywood News

Wed Nov 4 , 2020
Bollywood actress Deepika Padukone’s manager Karishma Prakash has been granted time by a Mumbai court to appear before the Narcotics Control Bureau(NCB) without getting arrested. Karishma had applied for an anticipatory bail after which a special court gave her an interim relief till November 7. While the court has granted […]

You May Like