न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 04 Oct 2020 12:51 PM IST
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा, ‘लगातार 13वें दिन भारत ने 10 लाख से कम सक्रिय मामलों की अपनी स्थिर प्रवृत्ति को बनाए रखा है। आज सक्रिय मामलों की संख्या 9,37,625 है। यह कल की तुलना में 7,371 मामले कम हैं।’
India’s steady trend of posting high recoveries also continues. 82,260 recoveries registered in the last 24 hours. In contrast, 75,829 new cases have been reported.
The new recoveries have exceeded the new cases in recent days: Ministry of Health & Family Welfare. #COVID19 https://t.co/YzomaLpnzx pic.twitter.com/JrNTnDXpE3— ANI (@ANI) October 4, 2020
मंत्रालय ने आगे कहा, ‘भारत में मरीजों के ठीक होने की स्थिर प्रवृत्ति भी जारी है। पिछले 24 घंटों में 82,260 मरीज वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके विपरीत, 75,829 नए मामले सामने आए हैं। हाल के दिनों में ठीक होने वाली संख्या ने नए मामलों को पार कर दिया है।’
इसी बीच पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 75,829 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 940 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 65 लाख के ऊपर पहुंच गई है। देश में वर्तमान में कुल मामले 65,49,374 हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,37,625 है जबकि 55,09,967 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे देश छोड़कर चले गए हैं। इसके अलावा वायरस के कारण कुल 1,01,782 मरीजों की जान जा चुकी है।