मारपीट से अपमानित महिला ने जहर पीकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रतलाम। रतलाम के निकट ग्राम ईसरथूनी की रहने वाली एक महिला के साथ पड़ौस में रहने वाली 3 महिलाओं द्वारा घर में घुसकर मार-पीट की गई, जिससे अपमानित होने बाद उक्त महिला जहर पी लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, गांव ईसरथूनी में रमाबाई (36) पत्नी कारूलाल भाबर का पड़ौस में रहने वाली सुनीता पत्नी भूरालाल डामर ,निर्मला पत्नी सुखराम और इनकी सास वर्दीबाई पत्नी रामचंद्र डामर से आये दिन विवाद होता था। घटना के दो दिन पूर्व भी मार-पीट करने वाली महिलाओं के परिवार के बच्चों द्वारा रमाबाई के घर के पास वाले कुएं में कचरा डालने की बात पर विवाद हुआ था। जिसके चलते शनिवार शाम करीब 4.30 बजे तीनो सॉस बहुओं ने रमाबाई  के साथ घर में घुसकर लाठी -डंडो से मार-पीट की। मारपीट के बाद तीनो महिला घर से फरार हो गई।  

वही मार पीट से घायल रमाबाई ने घर में रखी कीटनाशक की पूरी बोतल पी ली।  रमाबाई का पति और पुत्र जब घर पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में पड़ी मिली। जिसके बाद पति ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान देर रात्रि में 2 .30 बजे रमाबाई की मृत्यु हो गई। मामले में औद्योगिक पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।  

यह खबर भी पढ़े: अगर आप भी जान लेंगे मटके का पानी पीने के ये फायदे तो भूल जायेंगे फ्रिज का पानी पीना

यह खबर भी पढ़े: jio की धमाकेदार सर्विस, अगर मोबाइल में नहीं हो नेटवर्क तो ऐसे करें Call, नहीं लगेगा कोई चार्ज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former cricketer Sreesanth said - KKR needs a captain like Virat, Dhoni or Rohit; KKR should consider Eoin Morgan's name | श्रीसंथ बोले- कोलकाता को विराट, धोनी या रोहित जैसे कप्तान की जरूरत, इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले मॉर्गन को कप्तानी सौंपी जाए

Sun Oct 4 , 2020
दुबई3 घंटे पहले दिल्ली के खिलाफ शनिवार रात मॉर्गन ने 18 बॉल पर 44 रन बनाए। सुनील गावस्कर मॉर्गन को केकेआर का कप्तान बनाए जाने का सुझाव दे चुके हैं। कुछ दिन पहले सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि केकेआर की कप्तानी के लिए इयॉन मॉर्गन विकल्प हो सकते […]