- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Congress Seat Sharing News Update : Bihar Congress Candidates In Field Ahead Of Bihar Vidhan Sabha (Assembly) Election 2020
पटना42 मिनट पहलेलेखक: मनीष मिश्रा
- कॉपी लिंक

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए बधाई संदेश चल रहे हैं।
- एक दर्जन से अधिक दावेदारों को क्षेत्र का रास्ता दिखा दिया गया है
- आरा की बड़हरा सीट पर लड़ेगी कांग्रेस, रीता सिंह को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की कोई सूची नहीं जारी की है लेकिन लगभग एक दर्जन प्रत्याशियों को क्षेत्र में तैयारी के लिए मौखिक बोल दिया गया है। रविवार देर शाम तक कांग्रेस चुनाव के फर्स्ट फेज के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। इस बीच सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में पता चला है कि एक दर्जन से अधिक दावेदारों को क्षेत्र का रास्ता दिखा दिया गया है। इस बात का खुलासा कुछ प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर कर दिया है। हालांकि पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि 10 से 12 घंटे में पहले फेज के प्रत्याशियों का नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर बधाई का संदेश
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्याशियों के लिए बधाई का संदेश चल रहे हैं। एडवोकेट रीता सिंह को बड़हरा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया
है। सोशल मीडिया पर सुबह से उन्हें बधाई का संदेश चल रहा है। रीता सिंह बिहार प्रदेश कांग्रेस की पूर्व सचिव रह चुकी हैं और महिला नेत्री में उनका
प्रभाव पार्टी में बड़ा रहा है। रीता सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों ने उनके फोटो के साथ टैग करते हुए बधाई दी है। दैनिक भास्कर ने जब
रीता सिंह से बात की तो उन्होंने भी कहा है कि उन्हें मौखिक रूप से अनुमित क्षेत्र में जाने के लिए मिल गई है। वह इस अनुमति के बाद बड़हरा में
पहुंच गई हैं। आरा में बड़हरा की सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है जबकि तीन सीट माले के हिस्से में और तीन सीट राजद के पास है।
प्रवक्ता ने कहा सीटिंग विधायक कर रहे तैयारी
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ का कहना है कि सीटिंग विधायक तो तैयारी कर रहे हैं। कई ऐसे भी दावेदार हैं जिनका मतदाताओं में प्रभाव है वह भी तैयारी में लगे हैं। प्रवक्ता का कहना है कि 10 से 12 घंटे में फर्स्ट फेज की सीटों पर लड़ने वाले पार्टी के उम्मीदारों की घोषणा कर दी जाएगी। प्रवक्ता ने मौखिक आदेश देकर क्षेत्र में प्रत्याशियों के भेजने के सवाल पर कहा कि ऐसा भी हो सकता है, हालांकि वह कह रहे हैं कि अधिक समय नहीं है घोषणा में।