Sushant Singh Rajput Friend | Bihar Police Questioned Sushant Singh Rajput Friend Mahesh Shetty And Doctor | बिहार पुलिस ने सुशांत के दोस्त और डॉक्टर से की पूछताछ, न्याय दिलाने के लिए लगा देंगे जान की बाजी: डीजीपी

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Sushant Singh Rajput Friend | Bihar Police Questioned Sushant Singh Rajput Friend Mahesh Shetty And Doctor

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई गई टीम की मदद के लिए कुछ सीनियर अधिकारी भी जाएंगे।

  • सुशांत के पिता को अगर बिहार पुलिस पर विश्वास नहीं है तो वे सीबीआई जांच की मांग करें
  • मुंबई पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है

बिहार पुलिस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों और उनके करोड़ों फैन को न्याय दिलाने के लिए जान की बाजी लगा देगी। यह कहना है डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का। शनिवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुशांत आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच की जानकारी दी।

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि हमारी टीम सही दिशा में जांच कर रही है। सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से पूछताछ की है। उसने कई अहम जानकारियां दी है। इसके साथ ही कुक अशोक, स्वीपर नीरज, बहन मीतू सिंह, पूर्व महिला मित्र अंकिता लोखंडे और डॉक्टर चावड़ा से भी पूछताछ की गई है। मुंबई गई टीम की मदद के लिए कुछ सीनियर अधिकारी भी जाएंगे।

मुंबई पुलिस को है सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पटना में दर्ज किया गया केस महाराष्ट्र ट्रांसफर किया जाए इसकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है। मुंबई पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। संभव है कि इसके बाद वे मामले से जुड़ी जानकारी हैंड ओवर करेंगे। बिहार पुलिस हो या मुंबई पुलिस सबका उद्देश्य एक ही है। हमें मुंबई पुलिस से सहयोग की अपेक्षा है। मुंबई पुलिस में अच्छे लोग हैं।

डीजीपी ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश के लोग इस मामले में न्याय चाहते हैं। सच सामने आएगा। जिम्मेदारों के चेहरे से नकाब उतरे इसके लिए हम पूरी ताकत लगा देंगे। सुशांत के आत्महत्या मामले का पर्दाफाश करेंगे यह हमारा दृढ़ संकल्प है।

जांच करने में सक्षम है बिहार पुलिस
सीबीआई से जांच कराने की मांग के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है। सुशांत के पिता को अगर बिहार पुलिस पर विश्वास नहीं है तो वे सीबीआई जांच की मांग करें। उनकी इच्छा के अनुसार फैसला होगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Princess Bride Star Cary Elwes Uses Iconic Movie Quote To Encourage Mask Wearing

Sat Aug 1 , 2020
Not wearing a mask? Inconceivable! Source link

You May Like