छेड़खानी से युवती की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों की पिटाई से पुलिस अफसर जख्मी

सहरसा। सहरसा जिले के पस्तपार पुलिस शिविर के पास केशोपट्टी मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह 19 वर्षीय एक युवती अपनी सहेलियों के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थी। इस दौरान चौकीदार कलानंद पासवान का पुत्र मिथुन कुमार भी एक बाइक पर दो अन्य साथियों के साथ सवार होकर सड़क पर मटरगश्ती करने लगा। 

इसी क्रम में एक युवक ने युवती का दुपट्टा पकड़ कर खींच लिया, जिससे  युवती सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी। घायल युवती को इलाज के लिए मधेपुरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सभी बाइक छोड़कर भाग गये। घटना की सूचना पर पुलिस शिविर प्रभारी अजित कुमार के पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। इस दौरान वर्दी का स्टार भी टूट गया। जख्मी पुलिस अफसर का भी इलाज किया जा रहा है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि पस्तपार शिविर में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मी के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार भारी पैमाने पर फल—फूल रहा है। इस धंधे में चौकीदार परिवार के लोग भी शामिल रहते हैं। जानकारी के अनुसार छेड़खानी की यह घटना इसी का परिणाम है। पुलिस घटना में संलिप्त चौकीदार पुत्र व अन्य लोगों को बचाने में लगी नजर आयी।

यह खबर भी पढ़े: इरफान खान के बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की अनदेखी तस्वीर, लिखा ये भावुक नोट

यह खबर भी पढ़े: Rajasthan PTET Result 2020 Declared: राजस्थान PTET 2020 का रिजल्ट जारी, ये है चेक करने का Direct Link



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cloud technologies are critical for businesses to weather Covid-19 crisis: Kulmeet Bawa, President & MD, SAP India

Mon Oct 5 , 2020
Kulmeet Bawa, President & Managing Director, SAP Indian Subcontinent German enterprise software maker SAP aims to build a foundation of long-term value for its customers by exploring and developing new business models, trends, and technologies— – all through the lens of helping customers become intelligent enterprises, now and in the […]