पेड़ पर टंगी मिली एक लाख रूपए लेकर घर से निकले युवक की लाश

नागदा। औद्योगिक नगर नागदा के बिड़लाग्राम क्षेत्र में भारत कॉमर्स स्कूल के पास  मंगलवार सुबह एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया। 

सीएसपी मनोज रत्नाकर ने हिंदुस्थान समाचार को बताया युवक कि शिनाख्त राहुल पिता राधेश्याम पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी हाल मुकाम गांव छोटा चिरोला तहसील खाचरौद जिला उज्जैन के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यह युवक गांव खरसौदकलां तहसील बड़नगर जिला उज्जैन का मूल निवासी है जोकि अपने मामा के गांव चिरोला में रहता था। 

सीएसपी के मुताबिक लाश के समीप से एक बैग और मोटरसाइकिल भी मिली है। मोटरसाइकिल पर प्रेस लिखा हुआ है। हालांकि बाद में पता चला कि यह मोटरसाइकिल किसी अखबार बैचने वाले युवक की है। पुलिस के अनुसार मृतक खाचरौद में कपड़े बेचने को छोटा-मोटा व्यापार करता था। 

वह 31 अक्टूबर की सुबह घर से 1 लाख रूपए लेकर इंदौर खरीदी के लिए निकला था। मौके पर एफएसएल टीम पहुुंच रही है। सीएसपी के मुताबिक अभी यह कुछ कह नहीं जा सकता  कि युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि शरीर पर किसी प्रकार के चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि युवक अविवाहित था।

यह खबर भी पढ़े: किरेन रिजिजू को उम्मीद, टोक्यो ओलंपिक में बेहतर करेंगी पुरुष और महिला हॉकी टीमें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India's September crude imports decline at slower pace; LPG imports jump

Wed Nov 4 , 2020
NEW DELHI: India’s crude oil imports fell for the sixth straight month in September as surging Covid-19 cases continued to limit fuel demand, but the decline was the least since virus restrictions began earlier this year, government data showed on Tuesday. Imports of liquefied petroleum gas (LPG) surged 4.5% to […]