Pakistan Pacer Mohammad Irfan terms virat kohli as the best at the moment in the world, said he scores against the weak bowlers of opposition | पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान बोले- भारतीय कप्तान विराट इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतर बल्लेबाज, आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से ही कामयाब हुए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan Pacer Mohammad Irfan Terms Virat Kohli As The Best At The Moment In The World, Said He Scores Against The Weak Bowlers Of Opposition

17 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 वनडे में 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं। -फाइल

  • पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कहा- विराट विरोधी टीम के अच्छे नहीं, बल्कि कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाते हैं
  • मौजूदा दौर में भारतीय कप्तान विराट कोहली इकलौते बल्लेबाज, जिसका तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान का मानना है कि भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। वे विरोधी टीम के अच्छे नहीं, बल्कि कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाते हैं। यही खूबी उन्हें बड़ा बल्लेबाज बनाती है। उन्होंने एक यू-ट्यूब चैनल के चैट शो में यह बातें कहीं।

उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी सोच समझकर बल्लेबाजी करते हैं। वह विरोधी टीम के अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ ओवर में 5 या 6 रन ही बनाएंगे। लेकिन इसकी भरपाई वे कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा रन बनाकर कर लेते हैं।

इरफान ने 10 साल में भारत के खिलाफ 5 वनडे खेले

2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 7 फीट 1 इंच ऊंचे इरफान ने अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 86 मैच खेले हैं। इसमें 60 वनडे, 4 टेस्ट और 22 टी-20 शामिल हैं। इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ अब तक 5 मैच खेले हैं। इसमें 2012 में पाकिस्तान टीम का भारत दौरा भी शामिल है। तब मेहमान टीम ने वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था, जबकि 2 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

विराट का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक भी शामिल हैं। वे मौजूदा दौर में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका तीनों फॉर्मेट(टेस्ट, वनडे और टी-20) तीनों में औसत 50 से ज्यादा हैं।

कोहली 6 महीने बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी करेंगे

उन्होंने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240, 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 और 82 टी-20 में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं। वे 6 महीने बाद 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल से मैदान पर वापसी करेंगे। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगे। कोरोना के कारण इस साल आईपीएल को यूएई शिफ्ट करना पड़ा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fiscal deficit overshoots budget target in July on lower revenue collection | 4 महीने में ही वित्तीय घाटा पूरे साल के लिए तय की गई सीमा से 3% ज्यादा हो गया, पिछले कारोबारी साल में यह अक्टूबर में लक्ष्य के पार पहुंचा था

Tue Sep 1 , 2020
Hindi News Business Fiscal Deficit Overshoots Budget Target In July On Lower Revenue Collection नई दिल्ली9 घंटे पहले कॉपी लिंक पिछले कारोबारी साल के पहले चार महीने में वित्तीय घाटा सालाना लक्ष्य के 77.8% तक पहुंचा था सीजीए के मुताबिक अप्रैल से जुलाई तक देश को 8,21,349 करोड़ रुपए का […]

You May Like