जयपुर। जयपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन आग’ के तहत चलाए जा रहे अभियान में जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व राहुल जैन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनोज चौधरी के निर्देशन में अभियान के तहत बजाज नगर थाना पुलिस ने महुआ दौसा निवासी इमरान ऊर्फ विक्की व जयपुर निवासी दिलीप उर्फ राजू को एक अवैध देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए गिरफ़्तार किया हैं।
अपराधियों से लगभग दो लाख रू कि कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद करते हुए लगभग आधा दर्जन नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने की दोहरी सफलता अर्जित की है। थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी इमरान जुलाई माह में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही लगभग आधा दर्जन से अधिक वारदातों को करना स्वीकार किया है वहीं दिलीप ऊर्फ राजू करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था।
अपराधी शातिर अपराधी है जो पूर्व में करीब तीन दर्जन से अधिक वारदातों में गिरफ्तार हो चुके है। अपराधियों से रेकी करने के लिए उपयोग में ली गई स्कूटी भी बरामद की गई है और गहनता से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल सुभाष चंद, धर्मेन्द्र, सुमनेश, व महेश ने अहम भूमिका निभाई।
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली दंगा : ताहिर हुसैन की तीन मामलों में जमानत अर्जियों पर मंगलवार को सुनवाई