आदिवासी नाबालिग छात्रा से 8 युवकों ने 15 दिनों तक किया सामूहिक बलात्कार, सभी आरोपी…

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में सामूहिक बलात्कार की फिर एक घटना सामने आई है। इस बार 9 वीं की 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिग छात्रा सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई है। उक्त छात्रा के साथ 8 युवकों ने 15 दिनों तक दुष्कर्म किया। छात्रा बिना बताए अपने घर से 30 नवंबर से लापता थी। इस पर परिजन ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित आदिवासी छात्रा ने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर को अंबिकापुर में उसे परसोड़ी निवासी सिद्धांत सागर उर्फ अमरेश (22) मिला और वह अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद सूरजपुर निवासी आलम साय और मैनपाट निवासी मनीष उरांव ने भी अस्मत लूटी। वहीं, पांच अन्य युवकों का नाम वह नहीं जानती है।

बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि, यह राजपुर थाना क्षेत्र का मामला है।इस अपराध के बारे में जानकारी देते हुए  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से दो आरोपितों को रविवार को और 6 आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। इसमें से सात आरोपित आदिवासी वर्ग से और एक पिछड़ा वर्ग से है। इनमें से 4 आरोपित नाबालिग है।

 उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की स्कूली छात्रा है और राजपुर घरवालों को बिना बताए आई हुई थी। परिचित आरोपित के साथ पीड़िता चली गई थी।पहले भी एक दो बार ऐसा हुआ था, लेकिन वह बाद में घर आ गई थी। इस बार जब वह घर नहीं लौटी तो 30 नवंबर को पुलिस को सूचना घरवालों ने दी। पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। 5 दिसंबर को पीड़िता के भाई ने उन्हें साथ में अंबिकापुर में देख लिया था। 5 दिसंबर को पीड़िता को वे अपने साथ घर ले गए और 6 तारीख को इसकी सूचना पुलिस को दी। 

क्योंकि लड़की नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत बयान लेकर मामला दर्ज किया और उसके आधार पर दो आरोपितों को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया और शेष आरोपितों को आज सोमवार को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष पीड़िता के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार आरोपितों के साथ अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बने हैं। क्योंकि पीड़िता नाबालिग है अतः सहमति को महत्त्व ना देते हुए प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज किया है। 4 बालिग आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और चार नाबालिगों के खिलाफ प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: स्टडी में हुआ खुलासा, 90 फीसदी लड़कियां ऐसे लड़कों के साथ करना चाहती हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

india australia t-20 series 2020 analysis australia beat india by 12 runs in 3rd t-20 natrajan hardik pandya man of the series kohli | डेथ ओवर्स रहा टर्निंग पॉइंट, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रन बनाए और ज्यादा विकेट भी लिए

Wed Dec 9 , 2020
Hindi News Sports India Australia T 20 Series 2020 Analysis Australia Beat India By 12 Runs In 3rd T 20 Natrajan Hardik Pandya Man Of The Series Kohli Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी25 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ […]