पांच दिन से लापता युवक का शव फांसी पर लटका मिला, हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद। थाना मऊ दरबाजा क्षेत्र से पांच दिन से लापता युवक का शव रविवार को देर रात फांसी पर झूलता मिला है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनकी शक की सुई मृतक की पत्नी पर घूम रही है। रोशन लाल के शव का सोमवार को पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। 

रोशन लाल (35)थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला दीवान मुबारिक का रहने वाला था। उसकी पत्नी अनीता ने 17 जुलाई को पति की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी थी। अनीता ने पुलिस को अवगत कराया था कि उसका पति 15 जुलाई को सुबह 9 बजे खेत पर जाने की बात कहकर गए थे। उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल रहा है। शनिवार सायं रोशन लाल के परिवार की लड़कियां खेत में तोरोई तोड़ने गई थी तो उन्हें खेत में बदबू लगी। लड़कियों ने घर जाकर परिजनों को इस बात की जानकारी दी। 

रोशन लाल के भाई रामविलास, नितिन लाल, पवन आदि लोग रात खेत में गए तो खेत में ही खड़े नीम के पेड़ में रोशन लाल को लटकते देखा। रोशन लाल के शरीर में कीड़े पड़ गए थे।

दरोगा उदय नारायण शुक्ला ने रोशन के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की। रोशन लाल के भाईयों का आरोप है कि अनीता के घर पर बीते कई महीनों से थाना मऊ दरवाजा भवन के पीछे रहने वाले सुखराम शाक्य के बेटे रिशु का आना जाना था। रिशु अक्सर अनीता के यहां खाना खाता था और वहां रुकता भी था। 

परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व रिशु की पत्नी का देहांत हो गया था। रोशन ने रिशु के घर आने का विरोध किया था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था। रिशु के परिवार में आरा मशीन लगी है। और रोशन पेड़ खरीदकर लकड़ी बेचने का भी धंधा करता था। अनीता जनपद एटा के थाना नयागांव कस्बा सराय अगस्त निवासी है। बीते दिन जब लोग खेत में रोशन को तलाश कर रहे थे। तो अनीता ने लोगों को नीम की पेड़ की ओर जाने से रोक दिया था। और कहा था कि मेरा खेत 2 साल के लिए उगाई पर 9 हजार में उठवा दो।

परिजनों का आरोप है कि अनीता ने मोहल्ले की औरतों को बताया था कि वह घटना कर दी है, अब समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करे।

अनीता ने सोमवार को बताया कि पति घर पर 3500 रुपये व मोबाइल फोन छोड़ कर गए थे। ताज्जुब की बात है की पुलिस ने सूचना मिलने के तीसरे दिन रोशन की गुमशुदगी दर्ज की है। रविवार को ही चौकी इंचार्ज मीनेश पचौरी को रोशन की गुमशुदगी के लिए छपाये गये 100 पोस्टर दिए। उधर रोशन के साले ने पड़ोसी को फोन कर कहा कि अभी पोस्टर मत चिपकाना, वह आकर बताएगा कि पोस्टर कहां चिपकाने हैं। इस वजह से परिजन रोशन लाल की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर ही लगा रहे हैं। 

चौकी इंचार्ज मीनेष पचौरी का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल रोशन लाल के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: विधानसभा में किसका पलड़ा हैं भारी, अशोक गहलोत या सचिन पायलट?

यह खबर भी पढ़े: हरियाली अमावस्या: आज बन रहा है शुभ योग, करें शिवजी की पूजा और पाए मनचाहा वरदान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Premier League IPL Schedule till Diwali Broadcaster Unhappy to BCCI look T20 World Cup Postponement due to COVID 19 News Updates | ज्यादा मुनाफे के लिए आईपीएल को दिवाली के हफ्ते तक कराना चाहते हैं, जबकि बीसीसीआई का फोकस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर

Mon Jul 20 , 2020
Hindi News Sports Cricket Indian Premier League IPL Schedule Till Diwali Broadcaster Unhappy To BCCI Look T20 World Cup Postponement Due To COVID 19 News Updates 27 मिनट पहले कॉपी लिंक कोरोना के कारण 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। -फाइल फोटो […]