khaskhabar.com : रविवार, 01 नवम्बर 2020 10:55 AM
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने छपरा में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा किॉ पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया। पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है
उन्होंने कहा कि आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। उन्होंने डबल इंजन वाली NDA सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं । मोदी ने कहा कि आज बिहार के गांव सड़क, बिजली, पानी जैसी मूल सुविधाओं से कनेक्ट हो रहे हैं। अगर नीयत होती, इच्छाशक्ति होती, तो ये काम डेढ़ दशक पहले भी हो सकते थे
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-In front of Bihar, a government of double engines, on the other side, double-double crown prince